comscore

POCO C61 भारत में लॉन्च, कम दाम में मिल रहे ये दमदार फीचर्स

POCO C61 स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी के साथ कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। स्मार्टफोन की सेल इसी महीने से शुरू हो जाएगी। फोन की कीमत नीचे दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 26, 2024, 12:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO C61 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
  • स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
  • फोन की सेल फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO C61 स्माार्टफोन को लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। फोन में AI कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 12GB तक RAM के साथ आया है। फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा भी हैंडसेट के शानदार फीचर्स के साथ आता है। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

POCO C61 Price in India

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, हैंडसेट का टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आया है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम और इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एस डी कार्ड से बढ़ाया जाएगा। news और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर

हैंडसेट की सेल 28 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। फोन की कीमत 7,499 रुपये से शुरू है। इसके टॉप वेरिएंट को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, सेल में फोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। HSBC कार्ड पर 500 की छूट मिलेगी। news और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

POCO C61 में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटने 500 nits, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पिक्सल रेजलूशन 1650 x 720 है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OS पर रन करता है।

कैमरा सेटअप है दमदार

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिल रहा है।

इसके अलावा, इस बजट रेंज स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट, डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.3 और GNSS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 199 ग्राम है।