comscore

Poco C55 फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8,499 रुपये से शुरू

Poco C55 कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। इस फोन में आपको 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। जानें फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 21, 2023, 12:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Poco C55 में मिलते हैं 2 वेरिएंट्स
  • MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है फोन
  • फोन की सेल 28 फरवरी से शुरू होगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco C55 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जो लेदर-डिजाइन बैक पैनल के साथ आया है। इस फोन में आपको 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है। जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

Poco C55 Price in India

कंपनी ने Poco C55 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये है। इसका एक 6GB RAM + 128GB स्टोरेज भी आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। हालांकि, स्पेशल फर्स्ट डे प्राइस के तहत इस फोन के दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 8,499 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 28 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। news और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर

  news और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक

Poco C55 Specifications

फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। इसमें 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1650 x 720 पिक्सल है। इस फोन में 534 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेट मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मौजूद है।

Poco C55 फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 39 घंटे तक का टॉक-टाइम या 27 घंटे तक वीडियो प्लेटाइम या 10.5 घंटे तक का गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। स्टैंडबाय पर फोन को सिंगल चार्ज पर 28 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन 28 दिन इसके अलावा फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलने की उम्मीद है।