04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco C51 भारत में कल होगा लॉन्च, ये होंगे स्पेसिफिकेशन, कैमरा और संभावित कीमत

Poco C51 एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें दमदार डिजाइन और आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 06, 2023, 09:04 AM IST

Poco C51

Story Highlights

  • Poco C51 में 7GB तक रैम देखने को मिलेगी।
  • Poco C51 में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
  • इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है।

Poco भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसकी जानकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्टिड है। इसके साथ ही मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फोटो आदि को वेबसाइट पर मौजूद माइक्रोसाइट पर लिस्टेड किया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें 6.52 इंच का लार्ज डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इसमें 7GB टर्बो रैम (4GB LPDDR4X Ram+ 3GB एक्सटेंडेड रैम) देखने को मिलेगी। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, अभी इस हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट में दिखाया है, जो ब्लैक और ब्लू हैं। साथ ही इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया गया है।

Poco C51 के स्पेसिफिकेशन

पोको के इस हैंडसेट में 6.52 इंच का लार्ज डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप कटआउट मिलेगा। इसके डिस्प्ले पैनल की जानकारी को शेयर नहीं किया गया है। यह फोन लेटेस्ट Android 13 Go को देखने को मिलेगा, जिससे पता चलता है कि यह एक एंट्री लेवल का फोन मिलेगा।

Poco C51 रैम और प्रोसेसर

पोको के इस हैंडसेट में मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट मिलेगा। इस फोन में 4GB LPDDR4X Ram मिलेगी, इसके साथ हैवी टास्क पूरा करने के लिए 3GB एक्सटेंडेड रैम मिलेगी। 1TB का स्टोरेज कार्ड लगा सकते हैं। यह एक डुअल सिम फोन होगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

TRENDING NOW

Poco C51 का कैमरा सेटअप

Poco C51 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 8MP का डुअल कैमरा लेंस है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language