comscore

Oppo Find X9 और Find X9 Pro दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

Oppo Find X9 Series से पर्दा उठ गया है। इसमें Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro को शामिल किया गया है। इनमें 200MP कैमरा और 512 जीबी स्टोरेज जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 29, 2025, 10:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo ने लंबे समय से चर्चा में बनी Oppo Find X9 Series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप के तहत Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro को उतारा गया है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए फाइंड एक्स 9 प्रो में 200MP का कैमरा मिलता है, जबकि बेस मॉडल में 50MP का कैमरा दिया गया है। इन फोन की स्टोरेज 512 जीबी तक है। इनमें 7000 से ज्यादा mAh की बैटरी और Android 16 दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में AMOLED स्क्रीन दी गई है। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP फ्रंट कैमरा Oppo Reno 14 5G पर 3000 का Discount, अभी उठाएं फायदा

Oppo Find X9 Serie Price

Oppo Find X9 की कीमत 999 यूरो (करीब 1,03,000 रुपये) है। इस दाम में 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस डिवाइस का प्रो वेरिएंट यानी Oppo Find X9 Pro फोन 1,299 यूरो (करीब 1,34,000 रुपये) में मिलता है। news और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन लीक, 200MP कैमरे के साथ देंगे दस्तक!

Oppo Find X9

ओप्पो फाइंड एक्स 9 में डुअल सिम स्लॉट है। इस फोन को आईपी रेटिंग और ड्रॉप प्रोटेक्शन का सर्टिफिकेशन मिला है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1,256×2,760 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। इसमें वीसी कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फाइंड एक्स 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में 7,025mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसकी डायमेंशन 156.98×73.93×7.99mm और वजन 203 ग्राम है।

Oppo Find X9 Pro

Oppo Find X9 Pro Android 16 बेस्ड ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, रेजलूशन 1,272×2,772 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स है। इसको Dolby Vision, HDR10+ और HDR Vivid का सपोर्ट मिला है।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फाइंड एक्स 9 प्रो में MediaTek Dimensity 9500 चिप, 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसमें एडवांस वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम है। इसके अलावा, फोटो क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 7500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 80 वॉट वायर और 50 वॉट एयरवूक वायरलेस चार्जिंग मिली है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 7, एनएफसी, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी डायमेंशन 161.26×76.46×8.25mm और वजन 224 ग्राम है।