
OnePlus ने हाल ही में अपनी OnePlus 11 सीरीज को पेश किया है और अब कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह OnePlus Ace 2 Dimensity Edition होगा जबकि इससे पहले OnePlus Ace 2 को चीन के बाजार में पेश किया जा चुका है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Ace 2 के नए मॉडल में MediaTek Dimensity चिपसेट देखने को मिलेगा, जबकि चीन में लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन में Qualcomm के चिपसेट का इस्तेमाल किया जा चुका है।
गिज्मोचाइना ने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि वनप्लस एस 2 डाइमेंसिटी एडिशन में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है और यह पहली बार है, जब Dimensity 9000 को Ace lineup के स्मार्टफोन में शामिल किया जा रहा है। इसमें 1.5K की फ्लैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल की तुलना में यह स्मार्टफोन थोड़ा सस्ता हो सकता है।
वनप्लस से इस अपकमिंग स्मार्टफोन में सिर्फ प्रोसेसर को लेकर बदलाव किया जाएगा, जबकि स्पेसिफिकेशन पहले जैसे ही होंगे, जो चीन में लॉन्च हो चुके एडिशन में हैं। वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 1.5 हजार रेजोल्यूशन की सुविधा देता है। इसमें 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।
OnePlus Ace 2 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का Sony IMX890 सेंसर है, जो Optical Image Stabilization के साथ और 1/1.56 इंच साइज में आता है। सेकेंडरी कैमरा 8-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 2-megapixel का मैक्रो लेंस है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सलक का कैमरा दिया गया है।
वनप्लस का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें ColorOS 13 कस्टम यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा। दमदार बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी के सपोर्ट के साथ 100W का सुपरवूक चार्जर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language