
OnePlus 12R Genshin Impact Edition जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन को फरवरी के अंत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि OnePlus 12R ने फरवरी की शुरुआत में भारत में एंट्री ली थी। अब इसका स्पेशल Genshin Impact एडिशन आने वाला है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन के लिए माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी है।
कंपनी ने अब फोन का नया टीजर भी जारी किया है। OnePlus एक लकी ड्रॉ भी लेकर आया है। भारत के साथ-साथ इस स्पेशल एडिशन को उसी दिन ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।
OnePlus 12R Genshin Impact Edition स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 28 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन चीन में पहले से ही उपलब्ध है। हालांकि, वहां इसे OnePlus Ace 3 Genshin Impact Edition नाम से जाना जाता है। कंपनी द्नारा जारी किए गए टीजर में फोन की एक झलक देखने को मिली है।
The #OnePlus12R 📷 @GenshinImpact Edition in Electro Violet, launching on Feb 28 pic.twitter.com/4hYgAcHB9c
— OnePlus India (@OnePlus_IN) February 22, 2024
वनप्लस फोन की लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट के जरिए करेगी। इवेंट 28 फरवरी को शाम 4:30 बजे शुरू हो जाएगा। इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी लाइव इवेंट देख पाएंगे।
कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन की माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी है। पेज पर Notify Me बटन भी दिया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी लोगों को फ्री में OnePlus 12R का स्पेशल Genshin Impact Edition पाने का मौका दे रही है। Notify Me पर क्लिक करने वाले के पास फोन को फ्री में पाने का अवसर होगा।
माइक्रो वेबसाइट से फोन के खास स्पेसिफिकेशन या अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। टीजर में भी कोई डिटेल नहीं बताई गई है। वनप्लस के इस फोन को केकिंग के बाद स्टाइल किया गया है और इसमें मैच करने के लिए “इलेक्ट्रो वायलेट” कलर स्कीम देखने को मिलेगी। कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारी शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language