comscore

Nothing Phone (3a) Lite भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

Nothing Phone (3a) Lite को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। इस फोन में Dimensity 7300 Pro से लेकर 5000mAh तक की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2025, 12:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट

Nothing Phone (3a) Lite 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह 3ए सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इसे Nothing 3a और Nothing 3a Pro के बाद लाया गया है। इस लेटेस्ट डिवाइस में AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। सीमलेस वर्किंग के लिए फोन में Dimensity 7300 Pro चिप मिलती है। साथ ही, हैंडसेट में 50MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगी Glyph Light

Nothing Phone (3a) Lite के स्पेसिफिकेशन

नथिंग फोन 3ए लाइट में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 480 और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Panda Glass लगाया गया है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7300 Pro 4nm प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ Mali-G615 MC2 GPU मिलता है। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा दमदार फीचर्स के साथ दस्तक

इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। साथ ही, डुअल सिम की सुविधा भी दी गई है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए नथिंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन में 10एक्स डिजिटल जूम मिलता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस को IP54 की रेटिंग दी गई है। इसमें 5जी, ब्लूटूथ, 4जी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी डायमेंशन 164x 78x 8.3mm और वजन 199 ग्राम है।

इतनी है नए स्मार्टफोन की कीमत

नथिंग फोन 3ए लाइट को भारतीय बाजार में कई स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 22,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस की सेल 5 दिसंबर 2025 से Flipkart पर शुरू होगी।