Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 24, 2025, 01:09 PM (IST)
Nothing जल्द मार्केट में नया स्मार्टफोन उतारने वाला है, जिसे कथित तौर पर नथिंग फोन 3 (Nothing Phone 3) माना जा रहा है। इस अपकमिंग फोन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टीज करना शुरू कर दिया गया है। इस कड़ी में अब कंपनी ने कुछ स्कैच शेयर किए हैं। इनमें फोन की झलक देखी जा सकती है। हालांकि, ब्रांड की ओर से अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
नथिंग ने हाथों द्वारा तैयार किए गए कुछ स्कैच साझा किए हैं। इन स्कैच से संकेत मिल रहा है कि डिवाइस में ट्रांसपेरेंट बैक पैन दिया जाएगा। वहीं, अन्य इमेज में दो सर्किल भी हैं, जिन्हें देखने से पता चला है कि अपकमिंग फोन में Pill-शेप वाला कैमरा सेटअप मिलेगा, जो इस समय नथिंग फोन 2 में मिल रहा है। इससे पहले पॉपुलर टिप्स्टर इवान ब्लास ने एक लेटर साझा किया था। इससे पता चला कि फोन की लॉन्च टाइमलाइन का पता चला। और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट
WIP 📱 pic.twitter.com/L3c5K356W0
और पढें: Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगी Glyph Light
— Nothing (@nothing) January 23, 2025
पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया कि नथिंग फोन 3 में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिप और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें Ai फीचर्स के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 15 पर काम करेगा।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इवान ब्लास ने एक लेटर जारी किया था, जिसमें Carl Pei ने बताया कि नए फोन को 2025 के पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यदि यह जानकारी सही होती है, तो डिवाइस मार्च में दस्तक देगा। इसका मुकाबला प्रीमियम रेंज में Samsung, Xiaomi, Realme और OPPO जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा।