comscore

Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग कंफर्म, इस साल पावरफुल फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। इस डिवाइस को जुलाई से सिंतबर के बीच उतारा जा सकता है। इसमें पावरफुल स्पेक्स के साथ AI फीचर मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 19, 2025, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone 2 समेत Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2a Plus को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी आने वाले महीनों में Nothing Phone 3 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह अपकमिंग फोन इस समय खबरों में बना हुआ है। इसकी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुके हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब कंपनी के सीईओ ने नथिंग फोन 3 की लॉन्चिंग की खबर पर मुहर लगा दी है। news और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट

कब होगा लॉन्च

कंपनी के CEO Carl Pei से X पर जब एक यूजर ने Nothing Phone 3 की लॉन्चिंग से जुड़ा सवाल पूछा, तो उन्हें ट्विट कर Q3 (तीसरी तिमाही) लिखा। इसका मतलब है कि अपकमिंग फोन को जुलाई से सितंबर के बीच बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, नथिंग ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगी Glyph Light

ऐसे हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, नथिंग फोन 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फास्ट वर्किंग के लिए मोबाइल में क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 15 से लैस होगा। news और पढें: Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा दमदार फीचर्स के साथ दस्तक

फोटो क्लिक करने के लिए नथिंग फोन 3 में 50MP का कैमरा मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

कितनी हो सकती कीमत

नथिंग फोन 3 फिलहाल कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की भारत में कीमत 45 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल हो सकता है।

CMF Phone 2 Pro

नथिंग फोन 3 के अलावा सीएमएफ फोन 2 प्रो भी लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस से 28 अप्रैल को पर्दा उठाया जाएगा। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी जाएगी। इसकी कीमत भी 15 से 20 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।