
Nothing Phone 3 Launch Date: लंबे इंतजार के बाद फाइनली कंपनी ने नथिंग फोन 3 की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। यह तो पहले ही रिवील कर दिया गया था कि फोन जुलाई महीने में दस्तक देगा। आज आखिरकार कंपनी ने लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है। यह Nothing ब्रांड का फ्लैगशिप फोन होगा, जिसे Nothing Phone 2 के सक्सेसर को तौर पर रिलीज किया जाएगा। याद दिला दें कंपनी ने Nothing Phone 2 को भी जुलाई महीने में लॉन्च किया था।
Nothing India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Nothing Phone 3 को डेडिकेटेड टीजर वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ फोन की लॉन्च डेट भी रिवील की गई है। यह फोन 1 जुलाई रात 10.30 बजे लॉन्च होगा। फोन की सेल भारत में Flipkart पर उपलब्ध होगी।
Come to Play. Phone (3). 1 July, 10:30PM IST. pic.twitter.com/jCUIuE0cfu
— Nothing India (@nothingindia) June 3, 2025
कंपनी ने हाल ही में एक टीजर पोस्टर शेयर करते हुए कहा था ‘RIP Glyph Interface’। इसके संकेत मिले थे कि कंपनी अपने अपकमिंग नथिंग फोन 3 में ट्रेडिशनल Glyph Interface नहीं देगी। इसके अलावा, लेटेस्ट लॉन्च डेट वाले टीजर वीडियो में अलग-सा Glyph सिस्टम देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसके अलावा इस पोस्ट में फोन के फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट रिपोर्ट में Nothing Phone 3 फोन की कीमत लीक हुई है। लीक के मुताबिक, फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 (लगभग 68,000 रुपये) होगी। वहीं, 16GB + 512GB स्टोरेज की कीमत $899 (लगभग 77,000 रुपये) होने वाली है।
फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन होने वाला है। कंपनी इस फोन में Snapdragon 8 Elite, MediaTek Dimensity 9400 या फिर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दे सकती है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसके साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है।
Author Name | Manisha
Select Language