comscore

Nothing Phone (3) यूनीक डिजाइन के साथ लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

Nothing Phone (3) का पहला टीजर आ गया है, जिससे इनोवेटिव डिजाइन मिलने का संकेत मिल रहा है। इसके अलावा, सेल की भी पुष्टि हो गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2025, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nothing Phone (3) की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस डिवाइस को नथिंग फोन 2 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर इस साल लाया जाने वाला है। इससे जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब कंपनी ने फोन 3 का पहला टीजर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर जारी किया है। इससे सेल की पुष्टि हुई है और डिजाइन भी देखने को मिला है। news और पढें: 5000mAh बैटरी वाले Nothing Phone (3a) पर मिल रही गजब छूट, खरीदने के लिए अभी लपकें गजब OFFER

देखने को मिलेगा इनोवेटिव डिजाइन

Flipkart पर एक्टिव टीजर को देखें, तो Nothing Phone 3 में उबरा हुआ बटन दिखाई दे रहा है, जो इनोवेटिव डिजाइन की ओर इशारा कर रहा है। अपकमिंग फोन को CMF Phone 2 Pro वाली डुअल-टोन फिनिश भी दी गई है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Year End 2025: Vivo V60e से लेकर Nothing Phone (3a) Pro तक, 30000 से कम में भारत में इस साल लॉन्च हुए ये फोन

कैसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3000 पीक ब्राइटनेस वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका साइज 6.77 इंच होगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

पावर के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिप और 12 जीबी रैम दी जाने की संभावना है। इसके साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है। वहीं, फोन में सर्किल टू सर्च और स्मार्ट ड्रॉअर जैसे AI फीचर्स भी मिल सकते हैं।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने अभी तक Nothing Phone (3) की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल होगा।

कब होगा लॉन्च

ऑफिशियल टीजर के अनुसार, नथिंग फोन 3 को जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान किया जा सकता है।