22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (3) यूनीक डिजाइन के साथ लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

Nothing Phone (3) का पहला टीजर आ गया है, जिससे इनोवेटिव डिजाइन मिलने का संकेत मिल रहा है। इसके अलावा, सेल की भी पुष्टि हो गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 28, 2025, 09:45 AM IST

Nothing Phone 3A (6)

Nothing Phone (3) की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस डिवाइस को नथिंग फोन 2 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर इस साल लाया जाने वाला है। इससे जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब कंपनी ने फोन 3 का पहला टीजर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर जारी किया है। इससे सेल की पुष्टि हुई है और डिजाइन भी देखने को मिला है।

देखने को मिलेगा इनोवेटिव डिजाइन

Flipkart पर एक्टिव टीजर को देखें, तो Nothing Phone 3 में उबरा हुआ बटन दिखाई दे रहा है, जो इनोवेटिव डिजाइन की ओर इशारा कर रहा है। अपकमिंग फोन को CMF Phone 2 Pro वाली डुअल-टोन फिनिश भी दी गई है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

कैसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3000 पीक ब्राइटनेस वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका साइज 6.77 इंच होगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

पावर के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिप और 12 जीबी रैम दी जाने की संभावना है। इसके साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है। वहीं, फोन में सर्किल टू सर्च और स्मार्ट ड्रॉअर जैसे AI फीचर्स भी मिल सकते हैं।

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने अभी तक Nothing Phone (3) की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल होगा।

TRENDING NOW

कब होगा लॉन्च

ऑफिशियल टीजर के अनुसार, नथिंग फोन 3 को जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language