Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2025, 09:45 AM (IST)
Nothing Phone (3) की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस डिवाइस को नथिंग फोन 2 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर इस साल लाया जाने वाला है। इससे जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। अब कंपनी ने फोन 3 का पहला टीजर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर जारी किया है। इससे सेल की पुष्टि हुई है और डिजाइन भी देखने को मिला है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगी Glyph Light
Flipkart पर एक्टिव टीजर को देखें, तो Nothing Phone 3 में उबरा हुआ बटन दिखाई दे रहा है, जो इनोवेटिव डिजाइन की ओर इशारा कर रहा है। अपकमिंग फोन को CMF Phone 2 Pro वाली डुअल-टोन फिनिश भी दी गई है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा दमदार फीचर्स के साथ दस्तक
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नथिंग फोन 3 Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3000 पीक ब्राइटनेस वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका साइज 6.77 इंच होगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite फोन 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
पावर के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिप और 12 जीबी रैम दी जाने की संभावना है। इसके साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है। वहीं, फोन में सर्किल टू सर्च और स्मार्ट ड्रॉअर जैसे AI फीचर्स भी मिल सकते हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग ने अभी तक Nothing Phone (3) की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत 50 से 55 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर में अवेलेबल होगा।
ऑफिशियल टीजर के अनुसार, नथिंग फोन 3 को जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान किया जा सकता है।