Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 20, 2024, 05:52 PM (IST)
Nothing Phone (2a) की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। कंपनी स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन 5 मार्च को भारत समेत कई कई मार्केट्स में एंट्री करेगा। यह कंपनी का पहला मिड रेंड स्मार्टफोन होगा। लॉन्च से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। अब कंपनी ने स्मार्टफोन की प्रोसेसर डिटेल भी अनाउंस कर दी है। फोन में पावरफुल MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलेगा। फोन के अन्य भी पता चल गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च! BIS लिस्टिंग से मिले संकेत
Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलेगा। MediaTek प्रोसेसर के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा। हालांकि, अभी तक MediaTek ने इस प्रोसेसर की घोषणा नहीं की है। फोन 5 मार्च को लॉन्च होने वाला है। इसका मतलब है कि प्रोसेसर 5 मार्च को या इससे पहले लॉन्च हो जाएगा। Nothing ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर प्रोसेसर रिवील किया है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite का प्रमुख फीचर लीक, इस साल के अंत में देगा दस्तक!
Phone (2a) PROcessor reveal. https://t.co/vhzwLCZLht pic.twitter.com/qAObH5RdNZ
और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
— Nothing (@nothing) February 20, 2024
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपने अपकमिंग फोन के लिए दो प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 और Qualcomm Snapdragon 782G में से कोई सिलेक्ट करने वाला था। हालांकि, कंपनी ने इन दोनों से अलग MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर सिलेक्ट किया। मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो टीएसएमसी की 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। इसमें डाइमेंशन 7200 की तुलना में बेहतर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा।
नथिंग ने यह भी खुलासा किया है कि नथिंग फोन (2ए) में स्मार्ट क्लीन फीचर मिलेगा, जो फाइलों को क्लीन करने के साथ-साथ फेरबदल करता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि UFS पढ़ने और लिखने की स्पीड समय के साथ कम न हो। कंपनी का यह भी दावा है कि यह फोन (1) की तुलना में काफी बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आएगा।
इसके अलावा, OnLeaks से स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर, स्पेसिफिकेशन और भारत की कीमत का भी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग फोन (2a) के बेस वेरिएंट की भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। आगे आने वाले समय में कंपनी फोन से संबंधित अन्य जानकारियां भी शेयर कर सकती है।