19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (2) का टीजर हुआ रिलीज, दमदार फीचर के साथ मार्केट में देगा दस्तक

Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। हालांकि, लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग फोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 03, 2023, 07:48 PM IST

nothing phone 2
Representational image of Nothing Phone 1

Story Highlights

  • Nothing Phone (2) का टीजर रिलीज हो गया है।
  • यह डिवाइस गरमी के मौसम में लॉन्च होगा।
  • यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं।

लंदन बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी Nothing ने लंबे समय से चर्चा में बने Nothing Phone (2) का टीजर जारी कर लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। हालांकि, लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है। पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapragon 8 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में शानदार डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर से पता चला है कि Nothing Phone (2) स्मार्टफोन British Summer सीजन में लॉन्च होगा, जो कि जो 21 जून से 23 सितंबर तक चलता है। ऐसे में उम्मीद है इस डिवाइस से चार महीनों में से किसी एक में पर्दा उठाया जा सकता है।

Nothing Phone (2) का डिजाइन और फीचर

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो नथिंग फोन 2 का डिजाइन नथिंग फोन 1 मिलता-जुलता होगा। इसमें कई LED लाइट दी जा सकती हैं। अब फीचर की बात करें, तो अगामी मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

साथ ही, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। हालांकि, अभी तक इस फोन के कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।

कितनी होगी अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत

नथिंग ने अभी तक नथिंग फोन 2 की लॉन्च डेट या फिर कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग मोबाइल की कीमत 40 हजार के आसपास रखी जा सकती है और इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Nothing Phone (1) की डिटेल

नथिंग का यह पहला स्मार्टफोन है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 29,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगाया गया है। इसमें फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

पावर के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 12 पर काम करता है। कैमरे पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

इतना ही नहीं यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500mAh बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language