
Moto G96 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के फोन में कंपनी ने 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पानी से बचाव के लिए कंपनी ने फोन में IP68 रेटिंग दी है। फोन की बैटकी 5500mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने Moto G96 5G को 17,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके साथ फोन में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid और Greener Pastures कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन की सेल Flipkart और कंपनी की साइट पर 16 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
With the moto g96 5G, All Eyes On You!
Enjoy an immersive viewing experience on the Segment’s Leading 6.67” 144Hz 3D Curved pOLED display, featuring FHD+ resolution, 1600 nits brightness, 10-bit Billion Colour depth, & latest Display Colour Boost technology.— Motorola India (@motorolaindia) July 9, 2025
फीचर्स की बात करें, तो Moto G96 5G में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। साथ ही इसमें 1600 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 50MP का Sony Lytia 700C प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.2, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन का डायमेंशन 161.86 x 73.26 x 7.93mm और भार 178 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language