comscore

Moto G84 5G फोन 1 सितंबर को होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

Moto G84 5G की लॉन्च डेट आ गई है। इसे सितंबर की शुरुआत में ही भारत में पेश कर दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 24, 2023, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorla ने अपने अगले 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है।
  • Moto G84 5G फोन में 12GB RAM मिलने की उम्मीद है।
  • यह बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्झ कराया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G84 5G की लॉन्च डेट भारत में अनाउंस हो गई है। मोटोरोला के इस नए 5G स्मार्टफोन को अगले महीने भारत में पेश किया जाएगा। लॉन्च डेट के साथ-साथ लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। स्मार्टफोन 12GB RAM और 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स के साथ आ सकता है। Motorola के अपकमिंग 5G फोन की लॉन्चिंग डिटेल और सभी खास स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: CES 2026: Motorola ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr Fold किया पेश, जानें फीचर्स से लेकर कैमरा तक सब कुछ

Moto G84 5G Launch Date in India

Moto G84 5G को भारत में 1 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया जाएगा। Motorola India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके इसकी लॉन्च अनाउंस की है। ट्वीट के अनुसार, फोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: Motorola Signature फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने ट्वीट करके Motorola Moto G84 5G के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। news और पढें: Motorola Razr Fold: कंपनी का पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन 2026 में हो सकता है लॉन्च, लीक में हुआ खुलासा

ट्वीट के अनुसार, फोन में 6.55 इंच का pOLED 10bit डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits होगी। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा।

फोन में मिल सकता है ऐसा कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जा सकता है। फोन Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह IP54 और 14 5G बैंड्स के साथ आएगा।

डिजाइन की बात करें तो हाल में टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने फोन के रेंडर्स शेयर किए हैं। इसमें मोटे बेजल और डिस्प्ले के बीचों-बीच सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। रंडर्स में फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ग्रे और रेड में दिया गया है।