Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2026, 11:01 AM (IST)
Motorola G-सीरीज के दो धाकड़ फोन Moto G77 और Moto G67 पिछले कई दिनों से खबरों में बने हुए हैं। इन दोनों अपकमिंग फोन की फोटो लीक हो चुकी हैं। इनसे डिजाइन रिवील हो चुका है। इस कड़ी में एक बार फिर से अपकमिंग स्मार्टफोन्स की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इनसे हैंडसेट्स के कलर ऑप्शन का पता चला है। आइए जानते हैं… और पढें: Motorola Edge 70 Fusion Geekbench पर हुआ लिस्ट, दमदार परफॉर्मेंस की दिखी झलक
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, Moto G77 और Moto G67 की कई इमेज आई हैं। इन फोटो को देखने से पता चला कि जी77 को Pantone Black Olive और Pantone Shaded Spruce कलर में लाया जाएगा, जबकि जी67 फोन Pantone Arctic Seal व Pantone Light Parrot Green कलर में मिलेगा। और पढें: GPS के साथ आई धाकड़ स्मार्टवॉच, जानें कीमत
रिपोर्ट्स की मानें, तो Moto G77 को 6.8 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। इसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 7i लगाया जाएगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिहाज से हैंडसेट में 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 108MP का मेन लेंस दिया जा सकता है। इसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5200mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इसको IP64 की रेटिंग भी दी जाएगी।
अब Moto G67 की बात करें, तो इस मोबाइल फोन को Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ-साथ 50एमपी का मेन, 8एमपी का अल्ट्रा वाइड, 32एमपी का फ्रंट और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसे भी अन्य फोन्स की तरह एसडी कार्ड से बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, यह फोन Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
मोटोरोला के दोनों फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए दोनों हैंडसेट्स में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
मोटोरोला की तरफ से Moto G77 और Moto G67 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, मगर लीक लॉन्च टाइमलाइन की मानें, तो हैंडसेट्स को फरवरी के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इनकी कीमत भी मिड रेंज में रखी जाने की संभावना है।
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने हाल ही में Motorola Signature को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को प्रीमियम सेगमेंट में लाया गया है। इसका डिजाइन शानदार है। इसकी कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसका साइज 6.8 इंच और रेजलूशन 2780 x 1264 पिक्सल है।
इस मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको 16 जीबी रैम का सपोर्ट मिला है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस मोबाइल फोन को 5200mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ वाईफाई, सिम कार्ड स्लॉट व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।