
Motorola जल्द दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Moto G13 और Moto G23 लॉन्च करने की तैयारी में है। इन अपकमिंग G Series के स्मार्टफोन्स को TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। इतना ही नहीं, Moto G13 फोन को NBTC और Bureau of Indian Standard (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था। लेटेस्ट रिपोर्ट में दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन, कलर और रैम वेरिएंट का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Moto G13 और Moto G23 को एक ही वेरिएंट में लाया जाएगा। इन स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में टिप किया गया है। इनकी यूरोपियन कीमत भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, Moto G13 की कीमत €159 (लगभग 13,900 रुपये) और Moto G23 की कीमत €199 (लगभग 17,500 रुपये) होगी।
फोन्स को blue, white और grey कलर में लाया जाएगा। Moto G13 के रेंडर लीक हो गए हैं। लीक रेंडर के मुताबिक, इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। डिवाइस 3.5mm का ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। FCC लिस्टिंग के अनुसार, फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा। इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, Moto G33 फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कंपनी ने अभी हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द लॉन्चिंग डिटेल और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर सकती है। लिस्टिंग से फोन्स जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
इन स्मार्टफोन्स के अलावा , कंपनी G सीरीज में दो और डिवाइस Moto G53 और Moto G73 लाने की तैयारी में है। Moto G53 के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया है। यह डिवाइस 5G सपोर्ट के साथ आएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, Moto G53 5G को यूरोप में 209 euros (लगभग 18,360 रुपये) में पेश किया जाएगा। हैंडसेट Blue, Pale Pink और Arctic Silver कलर ऑप्शन में आएगा। अभी कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language