Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2025, 09:13 AM (IST)
Moto G86 Power launches in India on July 30. (Image: Motorola)
Motorola ने कुछ दिन पहले Moto G86 Power 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का डिजाइन मोटोरोला ऐज 60 प्रो से मिलता-जुलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली pOLED स्क्रीन, MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग वाली 6720mAh की जंबो बैटरी भी मिलती है। अब खबर है कि कंपनी ने G-सीरीज में एक और फोन जोड़ने की तैयारी में लगी है। यह Moto G06 है। और पढें: 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola फ्लिप फोन 2449 रुपये महीने पर होगा आपका, लपकें धमाकेदार Deal
GSMArena की एक रिपोर्ट में बताया गया कि अपकमिंग Moto G06 कई सर्टिफिकेशन पास कर चुका है। इनमें FCC, TUV Rheinland, UL Demko और Geekbench शामिल है। लिस्टिंग से डिवाइस के फीचर्स का भी पता चला है। हालांकि, कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: Motorola Edge 70 बड़ी बैटरी के साथ भारत में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस मोबाइल फोन का मॉडल नंबर XT2535 है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए LTE, डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया जाएगा। बेहतर परफॉर्मेंस व फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट और 4GB रैम मिल सकती है। यह स्मार्टफोन Android 15 से भी लैस होगा।
UL Demko और TUV की लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि फोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है। इस फोन को 10W फास्ट चार्जिंग का साथ मिल सकता है। वहीं, यह ग्राहकों के लिए Pantone Tapestry, Arabesque और Tendril में अवेलेबल होगा।
अन्य लीक्स और रिपोर्ट्स में मानें, तो मोटो जी06 में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP का कैमरा दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अभी तक अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई संकेत नहीं दिया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस को इस महीने के अंत या फिर सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी बजट रेंज में रखी जा सकती है।