
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Lava Blaze Pro 5G को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। लावा के बिजनेस हेड और प्रेसिडेंट ने Sunil Raina ने देश में इसकी लॉन्चिंग अनाउंस की है। कंपनी ने हाल में Blaze 2 Pro 4G भारत में लॉन्च किया था। अब इसके सक्सेसर के तौर पर Blaze pro 5G लाया जा रहा है। डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Sunil Raina ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट कर Lava Blaze Pro 5G की भारतीय लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है। अभी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, यह कन्फर्म कर दिया गया कि फोन को इस फेस्टिव सीजन में लाया जाएगा। कंपनी जल्द स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर सकती है।
Coming soon #BlazePro5G 🔥🔥🔥
Lava Agni 2 मीडियाटेक के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ देगा दस्तक, जानें संभावित कीमत और फीचरयहां भी पढ़ेंLava #Blaze5G made 5G technology accessible to the masses, and with your incredible support it was also awarded as the Best Smartphone of the Year🏆
Thank you🙏This festive season we have lined up some amazing launches that will bring 5G…
— Sunil Raina (@reachraina) September 13, 2023
फीचर्स की बात करें तो ऑनलाइन लीक हुईं कई रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। कुछ दिनों पहले लोकप्रिय Tipster Abhishek yadav ने बताया था कि लावा भारत में सितंबर अंत में एक नया 5G स्मार्टफोन लाने वाला है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया जाएगा और फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम होगी। यह Lava Blaze Pro 5G कहा जा रहा था।
टिप्स्टर ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि फोन में 50MP का मेन कैमरा और एक दूसरा सेंसर मिलेगा। साथ ही, बैक साइड में LED फ्लैश मिलेगा। स्मार्टफोन व्हाइट/सिल्वर कलर ऑप्शन में दिखा था।
Exclusive ✨
Lava is launching a 5G smartphone in India by the end of this month which will be powered by MediaTek Dimensity 6020 processor under INR 15,000.
The new color looks interesting!#Lava #Lava5G pic.twitter.com/BuOfDBTJch
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 12, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lava Blaze 2 Pro में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 50MP का मेन और 2MP के दो लेंस मिलते हैं। फोन Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। अपकमिंग 5G फोन इसका सक्सेसेर होगा। इस कारण इसमें Lava Blaze 2 Pro से बेहतर फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language