comscore
12 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

Apple के रंग में रंगा X (Twitter), iPhone 15 लॉन्च के लिए Elon Musk ने बदला Like बटन

Apple Event 2023 के लिए बदला X का लाइक बटन। अब जैसे ही आप लाइक बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपको Apple Wonderlust इवेंट का एनिमेशन लाइक बटन में दिखाई देगा।

Edited By: Manisha

Published: Sep 12, 2023, 04:58 PM IST

X Twitter
X Twitter

Story Highlights

  • Apple Event 2023 आज 12 सितंबर को होगा आयोजित
  • इस दौरान कंपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है
  • #AppleEvent हैशटैग में दिखा यह बदलाव

Apple Event 2023: आज 12 सितंबर को Apple Wonderlust 2023 इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी मच-अवेटेड iPhone 15 सीरीज को फाइनली ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में चार मॉडल्स शामिल होंगे। लॉन्चिंग में अब बस चंद घंटे बचे हैं, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नई सीरीज लॉन्च से पहले X (Twitter) प्लेटफॉर्म भी Apple के रंग में रंगा दिख रहा है। दरअसल, आज माइक्रोब्लॉगिंग साइट के Like वाले हार्ट बटन में एप्पल के Wonderlust इवेंट लोगो का एनिमेशन देखने को मिला है।

X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर Like बटन का अवतार कुछ बदला-बदला है। दरअसल, यह बदलाव Apple Wonderlust 2023 इवेंट के क्रेज को देखते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पेश किया गया है। इसके तहत जैसे ही आप किसी भी ट्वीट को लाइक करेंगे, तो लाइक बटन हार्ट शेप में आने से पहले एप्पल वंडरलस्ट एनिमेशन जैसा दिखाई देगा।

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्स पर मौजूद सभी पोस्ट के लाइक बटन में यह एनिमेशन देखने को नहीं मिलेगा। यह एनिमेशन सिर्फ और सिर्फ Apple Event हैशटैग वाले पोस्ट पर भी काम करेगा। #AppleEvent हैशटैग वाले पोस्ट को लाइक करेंगे, तो आपको एप्पल इवेंट का एनिमेशन लाइक बटन में दिखाई देगा।

Apple Event 2023

आज 12 सितंबर 2023 को Apple Wonderlust 2023 आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपनी मच-अवेटेड iPhone 15 Series लॉन्च कर सकती है। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल दस्तक दे सकते हैं, जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल होंगे।

नए आईफोन मॉडल्स के बदलावों की बात करें, तो इनके सभी मॉडल में डायनमिक आइलैंड दिया जाएगा, जो कि पिछले साल केवल प्रो वेरिएंट तक सीमित है। साथ ही यह मॉडल यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी नई Apple Watch Series 9 और नेक्स्ट जनरेशन Apple Watch Ultra को पेश कर सकती है। वॉच के अलावा, इस इवेंट में लेटेस्ट AirPods को भी पेश किया जा सकता है।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language