Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 30, 2025, 03:33 PM (IST)
Lava Agni 4 जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसके लेटेस्ट टीजर से बॉडी फ्रेम और बटन्स का पता चला है। इसके फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। साथ ही, कीमत भी सामने आ चुकी है। इसे लावा अग्नि 3 (Lava Agni 3) के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जाने वाला है, जिसे साल 2024 में लॉन्च किया था। और पढें: Redmi से लेकर iQOO तक पर गजब छूट, 10 हजार से कम में ले आएं घर आज
लावा ने Lava Agni 4 का डेडिकेटेड टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में फोन की जल्द लॉन्चिंग की बात कही गई है। इसके साथ ही ‘Forged from metal—because plastic dreams shatter’ कैप्शन भी शेयर किया गया है। इससे पता चला है कि डिवाइस का बॉडी फ्रेम मेटल का है। यह काफी मजबूत है। इसको मैटेलिक फिनिश दी गई है। इसमें एक साथ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। और पढें: Lava SHARK 2 4G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम
Forged from metal—because plastic dreams shatter 🔥🔥🔥🔥#Agni4 #ComingSoon #LavaMobiles pic.twitter.com/Y7TyLecCiF
और पढें: Lava Probuds Aria 911 को मात्र 21 रुपये में खरीदने का मौका, देसी ब्रांड का दिवाली ऑफर
— Lava Mobiles (@LavaMobile) October 30, 2025
इस टीजर में देखा जा सकता है कि फोन में पिल-शेप वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, टीजर से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lava Agni 4 में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट और यूएफएस 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 7000mAh की जंबो बैटरी मिलने की संभावना है।
फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
अब तक सामने आई लीक्स में कहा जा रहा है कि Lava Agni 4 की कीमत 20 से 25 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। हालांकि, फोन की ऑफिशियल कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।न