comscore

यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ आ रहा Lava Agni 4, लॉन्च डेट कंफर्म, टीजर में दिखी पहली झलक, Nothing Phone 2a की आई याद

Lava Agni 4 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी फोन के टीजर पोस्टर्स रिलीज कर रही है। लेटेस्ट पोस्टर में फोन का यूनिक डिजाइन देखने को मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Nov 02, 2025, 11:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Agni 4 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी पिछले काफी दिनों से इस फोन को टीज कर रही थी। लेटेस्ट टीजर पोस्टर में फोन का बैनक पैनल डिजाइन देखने को मिला है, जो कि लावा के बाकी फोन में काफी अलग है। यह फोन यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ दस्तक दे सकता है, जिसे देखकर आपको एक बार Nothing Phone 2a की याद जरूर आएगी। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: नवंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये शानदार स्मार्टफोन्स, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Lava Agni 4 की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा। news और पढें: Lava Agni 4 की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, मेटल बॉडी के साथ लेगा एंट्री

हालांकि, लेटेस्ट टीजर पोस्टर के जरिए फोन का डिजाइन देखने को मिला है, जिसमें फोन यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा जा सकता है। पोस्टर में यह फोन हॉरिजॉन्टल कैप्सूल आकार के मॉड्यूल में देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेंसर्स मौजूद हैं। दोनों सेंसर्स के साइड में LED लाइट देखी जा सकती है। यह फोन काफी हद तक Nothing Phone 2a की याद दिलाता है।

Lava Agni 4 Specifications (Expected)

जैसे कि हमने बताया यह फोन काफी दिनों से लीक्स में बना हुआ है। लीक्स के जरिए फोन के फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, को यह फोन 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा।

पोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमर सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। साथ ही फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है।

Lava Agni 3 Price

रिपोर्ट्स की मानें, Lava Agni 4 फोन की कीमत 25000 रुपये से कम हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Lava Agni 4 फोन को कंपनी ने 20,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।