Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 02, 2025, 11:38 AM (IST)
Lava Agni 4 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी पिछले काफी दिनों से इस फोन को टीज कर रही थी। लेटेस्ट टीजर पोस्टर में फोन का बैनक पैनल डिजाइन देखने को मिला है, जो कि लावा के बाकी फोन में काफी अलग है। यह फोन यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ दस्तक दे सकता है, जिसे देखकर आपको एक बार Nothing Phone 2a की याद जरूर आएगी। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Lava Shark Pro 5G जल्द ग्लोबल बाजार में होगा लॉन्च, IMEI पर हुआ लिस्ट
Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Lava Agni 4 की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा। और पढें: Lava AGNI 4 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा
Performance, Without Excuses. 🔥🔥🔥🔥
और पढें: Lava Agni 4 का अनोखा ऑफर, खरीदने से पहले घर लाएं फोन, मिलेगा Home Demo
Launching on 20.11.25
Can you guess the Processor?#Agni4 #ComingSoon #LavaMobiles pic.twitter.com/96QmJcXT04
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 2, 2025
हालांकि, लेटेस्ट टीजर पोस्टर के जरिए फोन का डिजाइन देखने को मिला है, जिसमें फोन यूनिक कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा जा सकता है। पोस्टर में यह फोन हॉरिजॉन्टल कैप्सूल आकार के मॉड्यूल में देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेंसर्स मौजूद हैं। दोनों सेंसर्स के साइड में LED लाइट देखी जा सकती है। यह फोन काफी हद तक Nothing Phone 2a की याद दिलाता है।
Precision in Symmetry🔥🔥🔥🔥#Agni4 #ComingSoon #LavaMobiles pic.twitter.com/FWGUXn0Y9N
— Lava Mobiles (@LavaMobile) November 1, 2025
जैसे कि हमने बताया यह फोन काफी दिनों से लीक्स में बना हुआ है। लीक्स के जरिए फोन के फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, को यह फोन 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा।
पोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमर सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। साथ ही फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें, Lava Agni 4 फोन की कीमत 25000 रुपये से कम हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Lava Agni 4 फोन को कंपनी ने 20,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।