Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 09, 2023, 04:09 PM (IST)
Itel S23 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट बजट फोन है, जिसे 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Octa Core Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। जानें फोन की कीमत और खूबियों की डिटेल्स। और पढें: itel A90 का लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम
कंपनी ने Itel S23 स्मार्टफोन को 8,799 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च किया है। फोन की सेल 14 जून से Amazon पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस फोन को Starry Black और Mystery White दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। और पढें: itel Rhythm Echo बड्स 10mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
और पढें: Rs 7000 से कम में आ गया Itel A90 Limited Edition, जानें कीमत और फीचर्स
Introducing the power-packed itel S23, India’s first 16GB* RAM Smartphone at Rs. 8,799. The Smartphone also comes with an incredible 50MP camera making it a game changer in the segment. Capture stunning moments and elevate your smartphone game to new heights! pic.twitter.com/2Hg7bIddAk
— itel India (@itel_india) June 9, 2023
-6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले
-90Hz रिफ्रेश रेट
-Octa Core Unisoc T606 प्रोसेसर
-8GB RAM
-128GB UFS 2.2 स्टोरेज
-डुअल रियर कैमरा सेटअप
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-8MP सेल्फी कैमरा
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो आईटेल कंपनी के इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजूलेशन 720 x 1600 पिक्सल है।
इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Octa Core Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB+4GB यानी 8GB RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए आईटेल एस23 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और AI सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।