Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 07, 2023, 09:56 AM (IST)
iQOO भारत में इस महीने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन का नाम iQOO Z7 5G होगा। अभी ब्रांड इसके मुख्य फीचर्स के संकेत दे रहा है और इसी क्रम में एक ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें मोबाइल का फ्रंट डिजाइन रिवील हो गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट् ट्विटर पर कंपनी ने साफ दौर पर iQOO Z7 5G का इस्तेमाल किया है और फ्रंट डिजाइन को क्लियर तौर पर दिखाया गया है। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
iQoo के इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले और कैमरा सेटअप आदि की जानकारी शेयर की गई है। इतना ही नहीं अंदाजा लगाया है कि 21 मार्च को यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा। और पढें: iQOO 15 Ultra एक्टिव कूलिंग फैन के साथ देगा दस्तक, कंपनी ने किया कंफर्म
आइकू इंडिया की तरफ से इस हैंडसेट को लेकर ट्वीट किया गया है। ट्वीट में इस स्मार्टफोन के बारे में बताया है कि अब समय गया है, जो कैमरा और गेमिंग को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएगा। यह 23 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें फुली लोडेड, शूट इन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। और पढें: iQOO Z11 Turbo फोन 200MP कैमरा और 7600mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
It’s time to say hello to stunning visuals, elevate your camera game to the next level and shoot your shot with #iQOOZ7 5G, our #FullyLoaded Smartphone for a #FullyLoadedYou! 📷📱#ComingSoon on @amazonIN pic.twitter.com/B4xB4u9C65
— iQOO India (@IqooInd) March 6, 2023
iQOO Z7 5G स्मार्टफोन iQOO Z6 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अलावा LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया, जबकि Z7 में AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्विट में नजर आने वाले फोटो में भी ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया है।
Z6 में कंपनी ने Snapdragon 695 का चिपसेट इस्तेमाल किया था, लेकिन लेटेस्ट लीक्स से पता चलता है कि iQOO Z7 में Dimensity 920 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइकू के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बैक पैनल पर मौजूद प्राइमरी कैमरा में Optical Image Stabilization का इस्तेमाल किया जाएगा।
iQOO Z7 5G को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन के साथ iQOO Z7 Pro 5G उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।