comscore

iQOO Z7 5G के लॉन्चिंग से पहले सामने आया ऑफिशियल पोस्टर, देखें डिजाइन और दूसरी खूबियां

IQOO Z7 5G को लेकर iQOO India ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी शेयर की है। साथ ही इसमें कई बेहतर फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आइए इस हैंडसेट के बारे में जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 07, 2023, 09:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO Z7 5G में दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • iQOO Z7 5G स्मार्टफोन धांसू कैमरा के साथ आ सकता है।
  • iQOO के इस मोबाइल में नेक्स्ट लेवल का गेमिंग एक्सीपिरियंस मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO भारत में इस महीने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन का नाम iQOO Z7 5G होगा। अभी ब्रांड इसके मुख्य फीचर्स के संकेत दे रहा है और इसी क्रम में एक ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें मोबाइल का फ्रंट डिजाइन रिवील हो गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट् ट्विटर पर कंपनी ने साफ दौर पर iQOO Z7 5G का इस्तेमाल किया है और फ्रंट डिजाइन को क्लियर तौर पर दिखाया गया है। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

iQoo के इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले और कैमरा सेटअप आदि की जानकारी शेयर की गई है। इतना ही नहीं अंदाजा लगाया है कि 21 मार्च को यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा। news और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक

iQOO India ने किया ट्वीट

आइकू इंडिया की तरफ से इस हैंडसेट को लेकर ट्वीट किया गया है। ट्वीट में इस स्मार्टफोन के बारे में बताया है कि अब समय गया है, जो कैमरा और गेमिंग को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएगा। यह 23 सेकेंड का वीडियो है, जिसमें फुली लोडेड, शूट इन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक

iQOO India का सामने आया ये ट्विट


iQOO Z7 5G में होंगे दमदार फीचर्स

iQOO Z7 5G स्मार्टफोन iQOO Z6 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अलावा LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया, जबकि Z7 में AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्विट में नजर आने वाले फोटो में भी ड्यूड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया है।

Z6 में कंपनी ने Snapdragon 695 का चिपसेट इस्तेमाल किया था, लेकिन लेटेस्ट लीक्स से पता चलता है कि iQOO Z7 में Dimensity 920 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइकू के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बैक पैनल पर मौजूद प्राइमरी कैमरा में Optical Image Stabilization का इस्तेमाल किया जाएगा।

iQOO Z7 5G लॉन्च डेट

iQOO Z7 5G को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन के साथ iQOO Z7 Pro 5G उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।