
iQOO Neo 9 Pro भारत में अगले महीने यानी फरवरी में लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसके फीचर्स का पता चला है। अब कंपनी ने इस डिवाइस की रैम और स्टोरेज के साथ प्राइमरी कैमरा रिवील कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आइक्यू निओ 9 प्रो को पिछले महीने चीन के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारा गया था।
स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू के अनुसार, iQOO Neo 9 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 256GB और 12GB + 256GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 50MP का Sony IMX920 सेंसर मिलेगा, जो कि Vivo X100 में मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट के अन्य फीचर्स से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो आइक्यू निओ 9 प्रो के इंडियन वेरिएंट में पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएग। इससे यूजर्स को फोन में स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। यह स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस हो सकता है। वहीं, इस फोन को ग्राहकों के लिए Fiery Red और Conquer Black कलर ऑप्शन में अवेलेबल कराया जा सकता है।
आइक्यू के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। यह फोन Android 14 पर काम करेगा।
iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को भारत में 22 फरवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 35 हजार से 40 हजार के बीच रखी जा सकती है। इससे हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 12R को जोरदार टक्कर मिल सकती है।
आइक्यू 12 को भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 52,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1260 x 2800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 120W के फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन Android 14 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language