iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

IPhone Air कंपनी का सबसे पतला फोन है। वहीं, Apple से पहले Tecno ने Tecno Pove Slim 5G को सबसे पतले फोन के तौर पर लॉन्च किया था, जो कि देखने में काफी एयर जैसा लगता है। हालांकि, एप्पल जहां लाखों की कीमत में आया है, वहीं टेक्नो बजट-फ्रेंडली प्राइस के साथ आता है।

Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2025, 04:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone Air भारत में लॉन्च हो गया है। फैन्स लंबे वक्त से इस फोन का इंतजार कर रहे थे, जो कि iPhone सीरीज का अब-तक का सबसे पतला आईफोन मॉडल है। यह 5.5mm पतला फोन है। हालांकि, कंपनी ने आईफोन एयर को 1,19,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जो कि ज्यादातर लोगों के बजट से काफी ज्यादा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ आईफोन एयर ही नहीं बल्कि इस डिजाइन और अल्ट्रा-स्लिम लुक में आपको कई अन्य ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध मिलेंगे। news और पढें: iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से होगी शुरू, यहां जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tecno Pove Slim 5G

iPhone Air से पहले Tecno कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपना अल्ट्रा-स्लिम फोन Tecno Pove Slim 5G लॉन्च किया है। यह फोन 5.95mm पतला है। सिर्फ स्लिम ही नहीं बल्कि इस फोन का डिजाइन भी काफी हद-तक Apple के iPhone Air जैसा ही दिखता है। खास बात यह है कि एयर जैसे डिजाइन वाले फोन को खरीदने के लिए आपको लाखों रुपये खर्च नहीं करने होंगे। टेक्नो पोवा स्लिम 5जी फोन 19,999 रुपये की कीमत में आता है। news और पढें: iPhone 17 सिर्फ 10 मिनट में होगा आपके घर डिलीवर, Blinkit लाया खास तोहफा

Tecno Pove Slim 5G Specs

फीचर्स की बात करें, तो Tecno Pove Slim 5G में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5160mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: iPhone 17 Air के फैन हुए ChatGPT वाले Sam Altman, तारीफ में कही ये बात....

iPhone Air Specs

आईफोन एयर के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन A19 Pro चिप से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में सिंगल 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 18MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।