Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 14, 2023, 03:43 PM (IST)
Apple iPhone 14
Apple ने बीते साल सितंबर में अपनी लेटेस्ट सीरीज iPhone 14 Pro और iPhone 14 से पर्दा उठाया था। लेकिन क्या आपको पता है कि Apple के iPhone 14 Pro Max की मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट में इजाफा हो गया है। इससे कंपनी का प्रोफिट भी प्रभावित हुआ है। दरअसल, काउंटरपॉइंट रिसर्च फर्म ने दावा किया है कि iPhone 14 Pro Max मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट में इजाफा हुआ है। और पढें: iPhone 17 Pro सिर्फ 73,500 रुपये में लाएं घर, Flipkart की धाकड़ डील, खरीदने के लिए मची लूट
रिसर्च फर्म ने आईफोन 14 प्रो मैक्स के मैन्युफैक्चरिंग कीमत की तुलना iPhone 13 Pro Max के साथ की है। रिसर्च फर्म के मुताबिक, आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 13 प्रो मैक्स की तुलना में 3.4 प्रतिशत ज्यादा है। इसके पीछे कुछ फीचर्स को बताया है जिसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, नया 48MP का कैमरा लेंस दिया गया है। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने के बाद कंपनी के प्रोफिट में भी कमी दर्ज की गई है। हालांकि 14 Pro Max की कीमत में इजाफा होगा या नहीं, उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने आई है। और पढें: iPhone 17 Pro सिर्फ 73,500 रुपये में लाएं घर, Flipkart की धाकड़ डील, खरीदने के लिए मची लूट
iPhone 14 Pro Max स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें महंगे सेल्यूलर कंपोनेंट का इस्तेमाल किया है। 5G कंपोनेंट की कीमत ज्यादा होती है और मौजूदा समय में 5G स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। और पढें: iPhone 17 Pro से लेकर iPhone 15 तक सब मॉडल्स पर मिल रही भारी छूट, Croma December-end 2025 Sale हुई शुरू
iPhone 14 Pro Max में इस्तेमाल किए गए A16 Bionic chip की लागत 11 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 हजार रुपये) से भी ज्यादा है। यह कीमत
iPhone 13 Pro Max में इस्तेमाल होने वाले A15 Bionic चिपसेट से महंगी है। डिजाइन और मैटेरियल कॉस्ट की बात करें तो यह पुराने वर्जन की तुलना में 22% प्रतिशत ज्यादा है।
Apple के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max की कीमत मौजूदा 14 प्रो मैक्स से ज्यादा होगी। अपकमिंग वेरिएंट में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस भी मिलेगा। अपकमिंग मॉडल में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो उसे और अधिक आकर्षक बनाने का काम करेगा।
ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले iPhone 15 Pro Max को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें मोबाइल के फीचर्स और संभावित हार्डवेयर की जानकारी दी गई है। अपकमिंग हैंडसेट में USB Type C पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।