Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 31, 2023, 08:31 PM (IST)
स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने Infinix Hot 30 को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। यह हॉट 30 लाइनअप का नया डिवाइस है। इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही डिवाइस में 50MP का कैमरा मिलता है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में Hot 30i को इंडियन मार्केट में पेश किया था। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन में सेंटर पंच-होल कटआउट है। इसमें 6.78 इंच की FHD+ स्क्रीन मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसको Widevine L1 का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम
कंपनी ने लेटेस्ट डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और दूसरा AI सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
पावर के लिए इनफिनिक्स हॉट 30 में MediaTek Helio G88 चिपसेट दी गई है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
अन्य फीचर्स की बात करें, तो Infinix Hot 30 में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, NFC, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
इनफिनिक्स हॉट 30 रेसिंग ब्लैक, सर्फिंग ग्रीन और सॉनिक व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। हालांकि, इस फोन की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी जल्द इस मोबाइल फोन की कीमत की अनाउंसमेंट करेगी।