
इनफिनिक्स का नया गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro आज यानी 3 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस की प्री-बुकिंग भी आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यूजर्स को इस अपकमिंग मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
फ्लिपकार्ट पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, Infinix GT 10 Pro को आज से प्री-बुक किया जा सकेगा। प्री-ऑर्डर करने वाले पहले 5000 ग्राहकों को प्रो-गेमिंग किट दी जाएगी। इसके अलावा, ग्राहकों को 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।
इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो का डिजाइन नथिंग के लेटेस्ट नथिंग फोन 2 से मिलता-जुलता है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डिवाइस में AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें मीडियाटेक का Dimensity 8050 प्रोसेसर, 8GB रैम और वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
कंपनी के अनुसार, Infinix GT 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 108MP का लेंस और अन्य दो 8MP का सेंसर होंगे। हालांकि, अभी तक इसके फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
इनफिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी जा सकती है, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं, यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
टेक ब्रांड इनफिनिक्स ने जुलाई के मध्य में Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था। सबसे पहले इस फोन के प्राइस की बात करें, तो इसकी कीमत 12,499 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें Mediatek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर मिलता है।
फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language