Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2025, 10:13 AM (IST)
Honor X70 packs a massive 8,300mAh battery and supports 80W wireless charging.
Honor Magic 8 सीरीज अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में लॉन्च होने वाली है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले लाइनअप में आने वाले फोन Honor Magic 8 Pro की इमेज लीक हो गई है। इसमें स्मार्टफोन के कलर और डिजाइन को देखा जा सकता है। इससे पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए। इसके साथ संभावित कीमत भी सामने आई। और पढें: 11 इंच बड़ी स्क्रीन वाले धाकड़ Tablets, कीमत 15000 रुपये से कम
गैजेट360 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक Weibo यूजर ने हॉनर मैजिक 8 सीरीज के प्रो मॉडल यानी Honor Magic 8 Pro की कई फोटो साझा की हैं। इनमें फोन को व्हाइट कलर में देखा जा सकता है। इस हैंडसेट के बैक-पैनल में बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जिसका आकार गोल है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 3 कैमरा लेंस लगे हैं। इसमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। और पढें: 200MP कैमरा और 7,100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
इस अपकमिंग मोबाइल फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, लेकिन लेफ्ट साइड में कोई बटन नहीं मिला है। बॉटम में स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है। और पढें: Honor मचाएगा तहलका, 10,000mAh बैटरी वाला दूसरा फोन लाने की है तैयारी!
पुरानी लीक्स के अनुसार, हॉनर के स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले और Pill-शेप वाला नॉच मिल सकता है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम दी जा सकती है। इसमें 1 टीबी की स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Honor Magic 8 Pro में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें MagicOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की संभावना है।
हॉनर मैजिक 8 सीरीज को 16 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाना है। इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत 55,990 रुपये से शुरू हो सकती है। इससे ग्लोबल बाजार में Xiaomi, Vivo और OPPO जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने इस साल जुलाई में HONOR X70 को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। इस 5जी स्मार्टफोन में 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Snapdragon 6 Gen 4 के साथ-साथ Adreno 810 GPU, 512GB स्टोरेज और Android 15 पर काम करने वाला MagicOS 9.0 मिलता है।