comscore

Honor Magic 8 Pro के लॉन्च से पहले फोटो लीक, देखने को मिला कलर और डिजाइन

Honor Magic 8 Pro अगले हफ्ते ग्लोबल बाजार में दस्तक देने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले फोन की इमेज लीक हो गई है। इसमें डिवाइस के कलर और डिजाइन को देखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2025, 10:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor Magic 8 सीरीज अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में लॉन्च होने वाली है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले लाइनअप में आने वाले फोन Honor Magic 8 Pro की इमेज लीक हो गई है। इसमें स्मार्टफोन के कलर और डिजाइन को देखा जा सकता है। इससे पहले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए। इसके साथ संभावित कीमत भी सामने आई। news और पढें: GTA 6 में Jason और Lucia का रोमांस होगा गेम का सबसे बड़ा ट्विस्ट, मिल सकता है Red Dead 2 जैसा सिस्टम

Honor Magic 8 Pro Colour Option

गैजेट360 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक Weibo यूजर ने हॉनर मैजिक 8 सीरीज के प्रो मॉडल यानी Honor Magic 8 Pro की कई फोटो साझा की हैं। इनमें फोन को व्हाइट कलर में देखा जा सकता है। इस हैंडसेट के बैक-पैनल में बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जिसका आकार गोल है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 3 कैमरा लेंस लगे हैं। इसमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: GST कटौती के बाद Tablets के गिरे दाम, 10,000 से कम में खरीदने का मौका, लैपटॉप की कमी होगी पूरी

इस अपकमिंग मोबाइल फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, लेकिन लेफ्ट साइड में कोई बटन नहीं मिला है। बॉटम में स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट मिल सकता है। news और पढें: Honor X7c 5G की बिक्री आज से होगी शुरू, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी नो-कॉस्ट EMI

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

पुरानी लीक्स के अनुसार, हॉनर के स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले और Pill-शेप वाला नॉच मिल सकता है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 16 जीबी रैम दी जा सकती है। इसमें 1 टीबी की स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Honor Magic 8 Pro में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें MagicOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की संभावना है।

लॉन्च डेट और संभावित कीमत

हॉनर मैजिक 8 सीरीज को 16 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाना है। इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत 55,990 रुपये से शुरू हो सकती है। इससे ग्लोबल बाजार में Xiaomi, Vivo और OPPO जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

HONOR X70 की डिटेल

आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने इस साल जुलाई में HONOR X70 को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। इस 5जी स्मार्टफोन में 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Snapdragon 6 Gen 4 के साथ-साथ Adreno 810 GPU, 512GB स्टोरेज और Android 15 पर काम करने वाला MagicOS 9.0 मिलता है।