Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 15, 2023, 11:40 AM (IST)
Google Pixel Fold. Image: FrontPageTech
Google को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि कंपनी अपना पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि गूगल के फोल्ड फोन का नाम Google Pixel Fold हो सकता है। इसके अलावा इस साल आयोजित होने वाले Google I/O 2023 developers conference के दौरान कई प्रोडक्ट को पेश किया जा सकता है। और पढें: Google Photos में रोलआउट होना शुरू हुआ एक मजेदार AI फीचर, अब अपने फोटो से बनाएं पर्सनलाइज्ड Meme
Winfuture.de द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Google Pixel Fold की सेल जून में शुरू होगी। रिपोर्ट्स में कलर और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में भी जानकारी शेयर की है। इसके अलावा बैक पैनल अन्य फोल्ड स्मार्टफोन से अलग और आकर्षक होगा। और पढें: Google Pixel 10a की इमेज ऑनलाइन लीक, देखने की मिली पहली झलक
इस लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 256 GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 1,700 यूरो (लगभग 1,50,537 रुपये) हो सकती है। अपकमिंग फोल्ड स्मार्टफोन को दो शेड्स में उपलब्ध कराया जा सकता है, जो Carbon और Porcelain कलर होंगे। वहीं, कंपनी इसे तीन कलर वेरिएंट में पेश कर सकती है। और पढें: Google Pixel 10a की कीमत और स्टोरेज मॉडल आया सामने, फीचर्स हुए रिवील
जाने-माने टिप्स्टर Weinbach ने गूगल फोल्ड को लेकर जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि यह डिवाइस 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है, जबकि Winfuture.de की रिपोर्ट में बताया है कि इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Pixel 7a को लेकर भी जानकारी सामने आई है। इस फोन में 128 GB इंटरनल स्टोरेज और ये वेरिएंट सिर्फ यूरोप में मिलेगा। इस हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो Arctic Blue, Carbon, और Cotton कलर हैं। इसके अलावा चौथा कलर वेरिएंट Jade होगा।
Google Pixel 7a को लेकर डीलर के पास जानकारी सामने आई है कि इसकी बिक्री जून में शुरू होगी। साथ ही इसकी कीमत लगभग 500 यूरो (करीब 44,282 रुपये) हो सकती है। इस फोन की ऑफिशियली लॉन्चिंग मई में की जा सकती है।