07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel 9 Series में आएगा फोल्डेबल फोन! फोटो और खास स्पेसिफिकेशन लीक

Google Pixel 9 Series के तहत कंपनी चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसमें एक फोल्डेबल फोन भी हो सकता है। स्मार्टफोन की फोटो और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 14, 2024, 05:52 PM IST

Google Pixel 8a
Image: Shweta Ganjoo/Techlusive

Story Highlights

  • Google Pixel 9 Series के तहत कंपनी चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसमें एक फोल्डेबल फोन भी हो सकता है। स्मार्टफोन की फोटो और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा लॉन्च से पहले ही हो गया है।

Google हर साल अक्टूबर में पिक्सल फोन लॉन्च करती है। Google Pixel 9 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई वेरिएंट लॉन्च करेगी। इसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL शामिल है। आज गूगल का I/O Event होने वाला है। इसमें अपकमिंग सीरीज से संबंधित कोई जानकारी दी जा सकती है। इससे पहले ही सीरीज की हैंड्स-ऑन इमेज लीक हो गई है। साथ ही, स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है।

Google Pixel 9 Series के स्पेसिफिकेशन

रुसी वेबसाइट Rozetked ने Pixel 9, Pixel 9 Pro, and Pixel 9 Pro XL की फोटोज और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। फोटोज के अनुसार, इन सभी स्मार्टफोन्स के बैक साइड में कैप्शूल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके अलावा, राउंड कॉर्नर और फ्लैट बैक पैनल मिल रहा है। हैंडसेट Pixel 9 और Pixel 9 Pro स्मार्टफोन्स में एक समान साइज की डिस्प्ले दी गई है।

प्रो वेरिएंट में मैट बैक और ग्लोसी फ्रेम और पिक्सल में ग्लोसी बैक और मेट फ्रेम मिल रहा है।पिक्सल स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसमें 6.24 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। प्रो और प्रो एक्स एल फोन 16GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रो में 6.24 इंच और प्रो एक्स एल में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। तीनो मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOELD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रो फोन्स 50MP रियर कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर से लैस हो सकते हैं। इसके अलावा, Google Pixel 9 फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

TRENDING NOW

सीरीज में आएगा फोल्डेबल फोन

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह दावा भी किया इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन्स भी आ सकते हैं। इसमें एक फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Fold है। सीरीज की लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुआ है। ये स्भी स्मार्टफोन्स Android 15 पर रन करते सकते हैं। हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी गूगल इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language