Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 14, 2024, 05:52 PM (IST)
Image: Shweta Ganjoo/Techlusive
Google हर साल अक्टूबर में पिक्सल फोन लॉन्च करती है। Google Pixel 9 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई वेरिएंट लॉन्च करेगी। इसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL शामिल है। आज गूगल का I/O Event होने वाला है। इसमें अपकमिंग सीरीज से संबंधित कोई जानकारी दी जा सकती है। इससे पहले ही सीरीज की हैंड्स-ऑन इमेज लीक हो गई है। साथ ही, स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
रुसी वेबसाइट Rozetked ने Pixel 9, Pixel 9 Pro, and Pixel 9 Pro XL की फोटोज और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। फोटोज के अनुसार, इन सभी स्मार्टफोन्स के बैक साइड में कैप्शूल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके अलावा, राउंड कॉर्नर और फ्लैट बैक पैनल मिल रहा है। हैंडसेट Pixel 9 और Pixel 9 Pro स्मार्टफोन्स में एक समान साइज की डिस्प्ले दी गई है। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
प्रो वेरिएंट में मैट बैक और ग्लोसी फ्रेम और पिक्सल में ग्लोसी बैक और मेट फ्रेम मिल रहा है।पिक्सल स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इसमें 6.24 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। प्रो और प्रो एक्स एल फोन 16GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रो में 6.24 इंच और प्रो एक्स एल में 6.73 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। तीनो मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOELD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रो फोन्स 50MP रियर कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर से लैस हो सकते हैं। इसके अलावा, Google Pixel 9 फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह दावा भी किया इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन्स भी आ सकते हैं। इसमें एक फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Fold है। सीरीज की लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुआ है। ये स्भी स्मार्टफोन्स Android 15 पर रन करते सकते हैं। हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी गूगल इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।