comscore

Asus ROG Phone 8 और Phone 8 Pro से उठा पर्दा, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Asus ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro ने ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे दी है। दोनों मोबाइल फोन्स Snapdragon 8 Gen 3 से लैस हैं। दोनों में 50MP का कैमरा मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 09, 2024, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Asus ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro को लॉन्च कर दिया गया है।
  • दोनों गेमिंग स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 3 चिप दी गई है।
  • आसुस के दोनों मोबाइल फोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Asus ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों गेमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है। दोनों में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। दोनों मोबाइल फोन्स में परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, आसुस के नए गेमिंग स्मार्टफोन्स में वायरलेस चार्जिंग के साथ 65W हाइपर चार्ज का सपोर्ट मिलता है। आइये, नीचे जानते हैं आसुस रॉग फोन 8 और रॉग फोन 8 प्रो के फीचर और कीमत के बारे में… news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus ROG Phone 8 and Phone 8 Pro Specifications

आसुस रॉग फोन 8 और फोन 8 प्रो में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एलटीपीओ सैमसंग ई6 AMOLED डिस्प्ले है। इनका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 165Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इनकी स्क्रीन 2500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए फोन्स की स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है। news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

सीमलेस गेमिंग और वर्किंग के लिए कंपनी ने अपने दोनों नए गेमिंग स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया है। साथ ही, फोन्स में 24GB LPDDR5X रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, ये दोनों स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। news और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कैमरा

रॉग फोन 8 और फोन 8 प्रो में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें गिंबल सपोर्ट करने वाला 50MP का सोनी IMX890 सेंसर (अर्पचर f/1.9), 13MP का अल्ट्रा वाइड, 8MP का OIS लेंस और 32MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन्स में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

Asus ROG Phone 8 और Phone 8 Pro में 65W हाइपर चार्ज सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसको क्विक चार्ज 5.0 और 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, दोनों मोबाइल फोन्स में ASUS नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ डुअल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, ग्लोनेस, जीपीएस, NavIC, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं। इन दोनों को IP68 की रेटिंग मिली है।

Asus ROG Phone 8 Series Price

Asus ROG Phone 8 को 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत USD 1099.99 (करीब 91,380 रुपये) है। इसके अपग्रेडेड वर्जन यानी Asus ROG Phone 8 Pro के 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1199.99 डॉलर (करीब 99,685 रुपये) रखी गई है। इसका 24GB + 1TB वेरिएंट 1499.99 डॉलर (करीब 1,24,610 रुपये) में मिलेगा।

भारत में है इतनी कीमत

ROG Phone 8 pro के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 24GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,19,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन की सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।