Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 23, 2023, 11:17 AM (IST)
Apple की अपकमिंग iPhone 15 सीरीज पिछले कई महीनों से खबरों में बनी हुई है। इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसकी लॉन्चिंग से जुड़ा अहम अपडेट मिला है। आइए नीचे खबर में जानते हैं… और पढें: Android से iPhone में फोटो-वीडियो कर सकेंगे AirDrop, सबसे पहले इन यूजर्स को मिला फीचर
न्यूज18 इंग्लिश ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैंक ऑफ अमेरिका ग्लोबल सिक्योरिटी के एनालिस्ट Wamsi Mohan का कहना है कि Apple iPhone 15 सीरीज को सितंबर में लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन उन्होंने लॉन्चिंग में आई देरी का कोई कारण नहीं बताया है। माना जा रहा है कि डिस्प्ले के साथ समस्या की वजह से ऐसा हो सकता है। वहीं, एप्पल ने भी अभी तक आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। और पढें: Apple's App Store Awards 2025 के फाइनलिस्ट का हुआ ऐलान, लिस्ट में ये गेम्स और ऐप शामिल
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग टलने से एप्पल की सेल प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा, स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी समस्याओं के कारण iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिमिटेड यूनिट्स को बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है। और पढें: iPhone खो गया या चोरी हो गया? Apple देगा आपको नया, बस होंगी ये शर्ते
अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार, आईफोन 15 सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। इन तीनों स्मार्टफोन के बेजल आईफोन 14 सीरीज की तुलना में पतले होंगे। इनमें A17 चिपसेट दी जाएगी।
इसके अलावा, यूजर्स को आईफोन 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जबकि प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 15 सीरीज में वाई-फाई 6ई दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन्स में फिजिकल सिम, ई-सिम और ब्लूटूथ जैसे फीचर मिलेंगे।
आईफोन 15 सीरीज की ऑफिशियल कीमत से जुड़ा फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 15 लाइनअप के सभी मॉडल की कीमत iPhone 14 सीरीज की तुलना में ज्यादा होगी।
आपको बता दें कि आईफोन 14 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस मार्केट में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। इसके फीचर पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
इसमें A15 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP के दो लेंस हैं। वहीं, फ्रंट में भी 12MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से आईफोन 14 में ब्लूटूथ, जीपीएस, लाइटनिंग पोर्ट, वाई-फाई, ई-सिम और फिजिकल सिम का सपोर्ट दिया गया है।