comscore

BGMI में आखिर तक टिके रहना है? तो आपके पास जरूर होने चाहिए ये 5 Items

BGMI में जीतने के लिए सिर्फ फायरिंग और दौड़भाग ही नहीं, बल्कि स्मार्ट सोचना और सही आइटम चुनना भी जरूरी है। कई बार गलत आइटम्स की वजह से खिलाड़ी जल्दी आउट हो जाते हैं। अगर आपके पास सही हथियार और जरूरी चीजें हों, तो जीतना और आखिर तक टिके रहना आसान हो जाता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 28, 2025, 02:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI आज के समय का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है जिसे लाखों खिलाड़ी रोज खेलते हैं। इस गेम में जीतने के लिए सिर्फ अच्छा गेमप्ले ही नहीं बल्कि सही आइटम्स का होना भी जरूरी है। कई बार खिलाड़ी गलत हथियार या आइटम चुन लेते हैं जिससे वे जल्दी आउट हो जाते हैं। लेकिन अगर आपके पास जरूरी आइटम्स हैं तो आप न सिर्फ दुश्मनों को आसानी से हरा सकते हैं बल्कि गेम में लंबे समय तक टिक भी सकते हैं। आइए जानते हैं BGMI के ऐसे जरूरी आइटम्स जो हर खिलाड़ी के पास होने चाहिए। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

ग्रेनेड (Grenade)

ग्रेनेड BGMI में एक धमाकेदार हथियार है। इसकी मदद से आप एक बार में पूरी स्क्वाड को नॉकआउट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर दुश्मन छिपा हो तो ग्रेनेड फेंकने से उसका लोकेशन भी सामने आ जाता है। नए खिलाड़ी हों या पुराने, दोनों के लिए ग्रेनेड रखना बहुत जरूरी है। यह आपके लिए लड़ाई जीतना और जिंदा रहना आसान बना देता है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

स्नाइपर राइफल (Sniper Rifles)

BGMI में अलग-अलग तरह के हथियार मिलते हैं, लेकिन स्नाइपर राइफल लंबी दूरी की लड़ाई में सबसे ताकतवर साबित होती है। यह दुश्मन को दूर से ही मार गिराने में मदद करती है। अगर आप BGMI खेलते हैं तो हमेशा कोशिश करें कि असॉल्ट गन के साथ एक स्नाइपर गन भी रखें। ऐसा करने से आप किसी भी दूरी की लड़ाई जीत सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

स्कोप (Scope)

BGMI में स्कोप एक बेहद जरूरी आइटम है। इसके कई प्रकार होते हैं जैसे रेड डॉट, 6X और 8X स्कोप। इनकी मदद से आप दूर बैठे दुश्मन को आसानी से देख और मार सकते हैं। खासतौर पर लंबी दूरी की लड़ाई में स्कोप का होना बहुत फायदे का सौदा है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि गन के साथ स्कोप जरूर उठाएं। इससे आपकी जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

मेडिकल किट (Medical Kit)

मेडिकल किट गेम में आपकी जिंदगी बचाने का काम करती है। जब आपकी हेल्थ कम हो जाती है तो मेडिकल किट का इस्तेमाल करके आप उसे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने टीममेट की भी मदद कर सकते हैं। इसलिए खेल में हमेशा मेडिकल किट जरूर इकट्ठा करें, क्योंकि यह जीत तक पहुंचने के लिए बेहद जरूरी है।

स्मोक ग्रेनेड (Smoke Grenade)

BGMI में स्मोक ग्रेनेड दुश्मनों को चकमा देने और अपनी टीम की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी आइटम है। अगर आप खुले मैदान में फंस जाते हैं तो स्मोक फेंककर दुश्मन की नजर से बच सकते हैं। इसके अलावा यह टीममेट को रिवाइव करने के समय भी ढाल का काम करता है। स्मोक का इस्तेमाल दुश्मन का ध्यान भटकाने या भागने के लिए भी किया जा सकता है। इसलिए हमेशा बैग में कम से कम 2–3 स्मोक ग्रेनेड जरूर रखें।