Published By: Mona Dixit | Published: May 24, 2023, 05:01 PM (IST)
(Image: Krafton)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) लंबे इंतजार के बाद भारत में वापस आ गया है। हाल में इस पर लगे बैन को भारत की सरकार ने हटा दिया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को पसंद करने वाले प्लेयर्स अब फिर से गेम खेल पाएंगे। लगभग नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद इसे फिर से लाया गया है। गेम में आसानी से रैंक बढ़ाने के लिए प्लेयर्स को कई बातों का ध्यान रखना होता है। बैन हटने के बाद अगर आप भी BGMI में फटाफट अपनी रैंक बढ़ाने चाहते हैं तो यहां आर्टिकल पढ़ें। इसके लिए कुछ टिप्स दी गई हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
फाइट में घुसने से पहले हमेशा स्ट्रेटजी बना लें और इस बात पर ध्यान दें कि किस मैच के लिए क्या जरूरी है। BGMI में गेम जीतने के लिए सही स्ट्रेटजी का होना बहुत जरूरी है। गेम शुरू करने से पहले सभी बातों को ध्यान में रखकर स्ट्रेटजी बना लें। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
स्क्वाड मोड में अपनी रैंकिंग को आगे बढ़ाने के लिए रेगुलर टीममेट्स के साथ गेम खेलना जरूरी है। कई दिनों तक एक ही टीम के साथ खेलने से आप अपने टीम के साथियों की स्किल को समझने लगते हैं। इससे आप अपनी स्ट्रेटजी बनाकर खेल पाएंगे और BGMI अनबैन होने के बाद वेपन की लड़ाई में रोल के आधार पर स्विच कर पाएंगे। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
किसी भी फाइट में घुसने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके और आपकी टीम के पास सभी उपयोगी बस्तुएं हों। BGMI प्लेयर्स को सर्वाइव करने के लिए कई आइटम देते हैं। फाइट में जाने से पहले पर्याप्त मात्रा में हथगोले और हीलिंग आइटम ले जाएं। ये आपको सुरक्षित रखने में मदद करेंगे और आसानी से गेम जीत पाएंगे।
किसी भी गेम को जीतने के लिए एक सही वेपन को सिलेक्ट करना बहुत जरूरी है। प्लेयर्स को सभी वेपन को समझना चाहिए। हर फाइट के लिए एक अलग वेपन का यूज होता है तो पहले उनकी स्किन समझें और अपनी जरूरत के अनुसार सही वेपन सिलेक्ट करें।
मैप पर लैंड करते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि उस लोकेशन पर उतरें, जहां आपके जीतने की अधिक संभावना हो। इससे आप आसानी से अपनी रैंक बढ़ा पाएंगे। प्लेयर्स को हमेशा ऐसी जगह पर उतरना चाहिए, जहां कम प्लेयर और लूट अधिक हो।