
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Battleground Mobile India (BGMI) की भारत में वापसी हो चुकी है। Krafton के बैटल रॉयल गेम BGMI से बैन हट गया है। अब यह कुछ यूजर्स के लिए Google play Store पर उपलब्ध है। बता दें कि गेम पिछले साल जुलाई, 2022 में बैन कर दिया गया था। इसके बाद से प्लेयर्स को काफी बेसब्री से गेम का इंतजार था और अब यह उनके लिए आ गया है। अगर आपने पहले BGMI गेम नहीं खेला है और इस बार खेलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां BGMI के नए प्लेयर्स के लिए कुछ टिप्स दी गई हैं, जो गेम खेलने में उनकी मदद करेंगी और वे आसानी से अपनी रैंक बढ़ा पाएंगे।
किसी भी नए प्लेयर्स के लिए गेम के फीचर्स को समझना बहुत जरूरी है। अगर आप पहली बार BGMI खेलने वाले हैं तो इस बैटल रॉयल गेम में मिलने वाले मैप्स को ठीक से समझें। यह जानें कि मैप की कौन सी लोकेशन पर कम प्लेयर होते हैं, कहां सेव जोन है और किस लोकेशन पर अच्छी लूट मिलेगी। इन्ह सब चीजों के बारे में जानकारी होने से आप आसानी से फाइट में जीत हासिल कर पाएंगे।
Free Fire MAX और PUBG की तरह ही BGMI में भी कई वेपन मिलते हैं। गेम खेलने से पहले आपको एक बार सभी वेपन के बारे में जानना चाहिए। गेम में मिड, शॉर्ट और लॉंग रेंज फाइट के लिए अलग-अलग वेपन मिलते हैं।
हर वेपन की मैग्जीन रेंज और स्पीड भी अलग-अलग होती है। किस तरह की फाइट के लिए कौन सा वेपन अधिक उपयोगी है, यह जरूर जान लें। इससे आप फाइट के अनुसार, सही वेपन सिलेक्ट कर पाएंगे।
कई बार नए प्लेयर्स दुश्मनों को मारने पर ज्यादा ध्यान देते हैं और खुद को कवर करना भूल जाते हैं। प्लेयर्स को दूसरों को मारने से पहले खुद को कवर करना चाहिए। किसी भी दुश्मन के पीछे भागते समय यह जरूर ध्यान रखें कि आपको कौन और कहां से टार्गेट कर सकता है। उसके अनुसार, अपनी पोजीशन सेट करें और फिर दुश्मनों पर निशाना बनाएं।
BGMI जैसे खेल में सर्वाइव करना बहुत जरूरी है। हालांकि, सामने आकर दुश्मन को खत्म करना भी जीतने में अहम रोल निभाता है। अपनी हेल्थ और वेपन के कलेक्शन के बारे में हमेशा पता रखें और ध्यान दें कि आपके साथियों के पास ही वही हो।
जब आप गनफाइट जीत रहे हों और एक छोटे से घेरे में केवल दो से तीन लोग बचे हों तो आपको आगे बढ़ना चाहिए। यदि आपके पास हील करने के लिए पर्याप्त चीजें नहीं हैं तो पट्टियों, मेडकिट्स और प्राथमिक चिकित्सा किटों को लेकर फाइट में घुसकर दुशमनों को मार गिराएं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language