comscore

Netflix पर इस साल जुड़ेंगे 40 से ज्यादा नए गेम, कंपनी ने किया कंफर्म

Netflix ने इस साल 40 से अधिक गेम रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अब तक 55 गेम लॉन्च कर चुकी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 21, 2023, 07:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix इस साल 40 से अधिक गेम लॉन्च करेगा।
  • 70 गेम्स पर अभी काम चल रहा है।
  • नेटफ्लिक्स अब तक 55 गेम रिलीज कर चुका है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने गेमिंग इंडस्ट्री में अपनी घाक जमाने के लिए इस वर्ष 40 से अधिक गेम लॉन्च करने की घोषणा की है। साथ ही, यह भी जानकारी दी है कंपनी इस समय अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर 70 नए गेम पर काम कर रही है, जिन्हें इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा। वहीं, 16 गेम को कंपनी के स्टूडियो में डेवलप किया जा चुका है। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

नेटफ्लिक्स के आधिकार ब्लॉगपोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी का कहना है कि हम अब तक 55 गेम लॉन्च कर चुके हैं, जिन्हें यूजर्स ने बहुत पसंद किया है। हम इस साल के अंत तक 40 से अधिक गेम रिलीज करेंगे। इसके अलावा, अभी 70 गेम पर काम चल रहा है। उन्हें भी इस वर्ष के अंत तक लॉन्च करने की योजना है। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

खास गेम पर चल रहा है काम

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के मुताबिक, कंपनी इस वक्त अपने स्पेशल गेम के लिए गेम डेवलपर Super Evil Megacorp के साथ मिलकर काम कर रही है। फिलहाल, गेम की लॉन्चिंग या रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

जनवरी में लॉन्च हुआ यह गेम

कंपनी ने आगे बताया कि इस साल जनवरी में गेमिंग कंपनी Ubisoft के एक्सक्लूसिव गेम ‘Valiant Hearts: Coming Home’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। वहीं, अब कंपनी अगले महीने यूबीसॉफ्ट के एक और गेम Mighty Quest: Rogue Palace को भी प्लेटफॉर्म पर ऐड करने वाली है।

पिछले महीने कम की प्लान की कीमत

नेटफ्लिक्स ने पिछले महीने 30 से अधिक देशों में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत कम की थी। इन देशों में मिस्र, यमन, जॉर्डन, लीबिया, ईरान, केन्या, क्रोएशिया, स्लोवेनिया, बुल्गारिया, निकारागुआ, इक्वाडोर, वेनेजुएला, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड और फिलीपींस शामिल हैं। लेकिन, भारत में मेंबरशिप चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया।

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने iOS प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले ऐप को अपडेट किया था। इस अपडेशन में ऐप के यूजर इंटरफेस में बदलाव करने के साथ कई नए आकर्षक वॉलपेपर जोड़े गए। साथ ही, नई एनिमेशन समेत कई काम के फीचर्स को ऐड किया गया है।