Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 27, 2025, 02:52 PM (IST)
BGMI
PUBG और BGMI जैसे पॉपुलर गेम्स बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन (Krafton) ने भारत में एक नया और बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर पहली फ्रेंचाइजी आधारित ईस्पोर्ट्स लीग शुरू करने की घोषणा की है। इस नई लीग का मकसद भारत में तेजी से बढ़ते गेमिंग और ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री को एक प्रोफेशनल और परमानेंट प्लेटफॉर्म देना है। भारत में इस समय लगभग 450 मिलियन गेमर्स हैं और पिछले तीन सालों में ईस्पोर्ट्स व्यूअरशिप में 400% की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे माहौल में क्राफ्टन का यह कदम गेमिंग की दुनिया को पूरी तरह बदल सकता है। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
क्राफ्टन ने कहा है कि यह कोई छोटा-मोटा टूर्नामेंट नहीं होगा, बल्कि एक बड़ा और लंबा चलने वाला खेल इवेंट होगा, जो आने वाले समय में दुनिया की सबसे बड़ी लीग्स को भी टक्कर दे सकता है। कंपनी ने बड़े बिजनेस, फिल्म सितारों, स्पोर्ट्स खिलाड़ियों, यूट्यूब और सोशल मीडिया के फेमस क्रिएटर्स और बड़े निवेशकों को इस लीग की टीम का मालिक बनने के लिए बुलाया है। जो लोग इसमें दिलचस्पी रखते हैं, उन्हें 4 जुलाई 2025 तक कंपनी को बताना होगा कि वे इसमें दिलचस्पी रखते हैं। इसके बाद कंपनी उन्हें पूरी जानकारी और एक जरूरी दस्तावेज (जिसे LOI कहते हैं) भेजेगी। फिर आगे टीम खरीदने और बाकी बातों पर बातचीत होगी। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
क्राफ्टन का यह कदम उसके भारत में बढ़ते निवेश का हिस्सा है। कंपनी के CEO चांगहान किम (Changhan “CH” Kim) ने हाल ही में बताया कि अगले दो वर्षों में कंपनी भारत में अपने निवेश को 170 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 310 मिलियन डॉलर तक करने की योजना बना रही है। कंपनी अब सिर्फ विदेशी गेम्स को भारत के हिसाब से बदल नहीं रही है, बल्कि अब वह भारत में खुद गेम बनाने और यहां के टैलेंट को मौका देने पर भी जोर दे रही है। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
BGMI को भारत में पहले ही BGIS और BMPS जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के जरिए जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इन टूर्नामेंट्स में भारी भरकम इनामी राशि और प्रोफेशनल खिलाड़ियों के लिए करियर के मौके मिलते हैं। अब इस नई IPL-स्टाइल लीग के साथ, क्राफ्टन भारत को ग्लोबल ईस्पोर्ट्स के मंच पर एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित करना चाहता है। यह लीग न केवल गेमर्स के लिए प्रोफेशनल करियर का रास्ता खोलेगी, बल्कि भारत में ईस्पोर्ट्स को एक नई पहचान भी देगी।