comscore
14 Nov, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

BGIS 2023: BGMI के 2 करोड़ की प्राइज पूल वाली सीरीज में भिड़ेंगी 2048 टीम, जानें पूरा शेड्यूल

Krafton ने BGMI के सबसे बड़े टूर्नामेंट BGIS 2023 की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 20 जुलाई से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें 2048 टीम हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए 2 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा गया है।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Jul 20, 2023, 06:47 PM IST | Updated: Jul 20, 2023, 06:49 PM IST

BGIS
BGIS

Story Highlights

  • Krafton ने BGMI के सबसे बड़े टूर्नामेंट BGIS 2023 की घोषणा की है।
  • यह टूर्नामेंट 20 जुलाई से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
  • इसके लिए Krafton ने 2 करोड़ रुपये का प्राइज पूल रखा है।

Krafton ने BGMI (Battlegrounds Mobile India) की पहली बड़ी ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट BGIS 2023 की घोषणा की है। इस सीरीज के लिए The Grind आज यानी 20 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है, जो 20 अगस्त 2023 तक चलेगी। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज (BGIS) 2023 इस बैटल रॉयल गेम का पहला टूर्नामेंट है, जिसका फिनाले LAN इवेंट के जरिए आयोजित किया जाएगा। यह भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट होगा, जिसके लिए 2 करोड़ रुपये की प्राइज पूल रखी गई है। इसमें देश की 2048 टीम हिस्सा लेंगी, जिनमें टॉप-64 टीम के बीच ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा।

गेम डेवलपर इस टूर्नामेंट में लोकल एक्सपीरियंस देने के लिए इसके ग्रैंड फिनाले को 10 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसका ब्रॉडकास्ट BGMI के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल और YouTube चैनल के जरिए किया जा सकता है। इसे हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ 8 क्षेत्रीय भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।

दो फेज में होंगे मुकाबले

BGIS टूर्नामेंट 20 जुलाई से लेकर 14 अक्टूबर 2023 के बीच चलेगा। इस टूर्नामेंट को दो फेज में बांटा गया है, जिनमें ऑनलाइन क्वालिफायर्स और ऑफलाइन ग्रैंड फिनाले शामिल हैं। ग्रैंड फिनाले इवेंट का आयोजन 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच होगा, जिसे ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा। इसमें BGMI फैंस भी हिस्सा ले सकेंगे।

Krafton के India CEO सीन ह्यूनिल सोन ने कहा है, ‘हम BGMI के पहले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। Krafton में हम प्रयास करते हैं कि प्रोफेशनल प्लेयर्स को अपना कौशल दिखाने की पूरी आजादी देते हैं। BGIS उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। हमारा प्रयास प्लेयर्स के लिए नए गेमिंग इवेंट्स आयोजित करते रहेंगे ताकि उनकी उपस्तिथि गेमिंग वर्ल्ड में दर्ज होती रहे।’

टूर्नामेंट का शेड्यूल

BGIS 2023 की शुरुआत The Grind से होगी, जिसमें 256 टीमों को इन्वाइट किया गया है ताकि ये टीमें इसके बाद टॉप-64 टीमों में अपनी जगह पक्की कर सके। इस ऑनलाइन इवेंट का आयोजन 20 जुलाई यानी आज से 20 अगस्त के बीच किया जाएगा। इस इवेंट को Krafton India Sports के आधिकारिक YouTube चैनल पर डेली दिन के 12 बजे ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच किया जाएगा और वेरिफिकेशन प्रोसेस 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच किया जाएगा।

Phase Dates
The Grind 20th July – 20th August
Registrations 24th July – 2nd August
Verifications for Registrations 3rd – 9th August
In-game qualifiers 10th – 17th August
Round 1 – Round 6 31st August – 7th October
BGIS Grand Finals 12th – 14th October

10 अगस्त से 17 अगस्त के बीच वेरिफाइड टीमें इन-गेम क्वालिफायर इवेंट के लिए भिड़ेंगे, जिनके बीच 15 क्लासिक मैच खेले जाएंगे। इनमें से टॉप-10 मैच स्कोर के आधार पर उनकी रैंकिंग तय होगी। इस तरह से कुछ 2048 टीम पहले राउंट Round 1 के लिए क्वालिफाई करेंगी। Round 1 से लेकर Round 6 के मुकाबले 31 अगस्त से लेकर 7 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे। इसके बाद BGIS Grand Finals का आयोजन 12 से 14 अक्टूबर के बीच होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language