comscore
19 Sep, 2023 | Tuesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

BGMI BGIS 2023: इस दिन शुरू होगा राउंड 4, सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी 64 टीम

BGIS 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल जुलाई में हुई थी। अब इसके चौथे राउंड की घोषणा हो गई है। इस राउंड में 64 टीमें सेमी फाइल में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी।

Edited By: Ajay Verma

Published: Sep 19, 2023, 01:06 PM IST

bgis
bgis

Story Highlights

  • BGIS 2023 की शुरुआत जुलाई में हुई थी।
  • इस टूर्नामेंट के चौथे राउंड की घोषणा हो गई है।
  • यह राउंड 21 सितंबर से शुरू होगा।

BGMI BGIS 2023 round 4: Battlegrounds Mobile India Series टूर्नामेंट के चौथे राउंड का ऐलान हो गया है। यह राउंड 21 सितंबर से शुरू होगा। इसमें Team Soul, Team X Spark और Numen Gaming जैसी पॉपुलर टीम सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए भिड़ेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रतियोगिता इस साल जुलाई में शुरू हुई थी। इस टूर्नामेंट को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इस टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग 8 क्षेत्रीय भाषाओं में की जा रही है।

BGIS 2023 Round 4 Format

क्राफ्टन के मुताबिक, BGIS 2023 का राउंड 4 क्वार्टर फाइनल 21 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगा। इसमें राउंड 3 से 64 टीमों को चुना गया है। इन 64 टीमों को 16 टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा और प्रत्येक ग्रुप से टॉप चार टीमें सेमी फाइनल में जाएंगी। वहीं, बची हुई 48 टीमों को सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए लूजर ब्रेकिट के तहत आखिरी मौका दिया जाएगा।

राउंड 4 में इन टीमों ने किया क्वालीफाई

Team Soul, Revenant Esports, Bloodrose Esports, BurnX Official, Team X Spark, Team Mayavi, Numen Gaming, LOC Esports, Gods Reign, IM Officials, Great Esports, Trouble Makerz, Team iNSANE, Brave Esports, ORB Esports, Hyderabad Hydras, Midwave Esports, OR Esports, Velocity Gaming, Gladiators Esports, Marcos Gaming, WSG Gaming, Medal Esports, Gujrat Tigers, Lucknow Giants, Blind Esports और SPY Esports।

कब खेला जाएगा ग्रैंड फिनाले

BGIS 2023 टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले अगले महीने अक्टूबर में 12 से 14 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का पूल प्राइज 2 करोड़ रुपये है। गेम डेवलपर का मानना है कि इस प्रतियोगिता से प्रोफेशनल प्लेयर्स अपना कौशल दिखा सकेंगे। उन्हें इससे अलग पहचान मिलेगी।

BGMI की डिटेल

बता दें कि बीजीएमआई को पिछले साल नियम का उल्लंघन करने के कारण बैन किया गया था। हालांकि, अब इस बैटल रॉयल गेम को दोबारा भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल गेम को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

गेम डेवलपर ने इस बार बीजीएमआई गेम में नए मैप, गन और व्हीकल को ऐड किया है। इसके अलावा, गेम में पैरेंटल कंट्रोल फीचर को भी जोड़ा गया है।

Author Name | Ajay Verma

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language