
Free Fire MAX में वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) को ध्यान में रखकर नया इमोट इवेंट जोड़ा गया है। इसका नाम ‘Duo Emote’ है। इसमें प्लेयर्स को रोमांटिक इमोट्स और कॉस्मेटिक आइटम्स प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा पेट डॉग्स, लूट क्रेट्स और बैकपैक स्किन जैसे आइटम्स भी मिलेंगे। गेम डेवलपर Garena का मानना है कि इमोट्स से गेम मजेदार बनता है और प्लेयर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इमोट्स पाने का तरीका…
फ्री फायर मैक्स में डुओ इमोट इवेंट 14 फरवरी 2024 तक चलेगा। ‘Be My Valentine’ इमोट गेम में सुंदर फूल देता है। इसके जरिए प्लेयर्स गेम में अपने टीम मेट्स में से किसी को भी अपना वैलेंटाइन बनने के लिए कह सकते हैं। हालांकि, यह सीमित समय के लिए है। अगर आप इसे हमेशा के लिए प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप लक रॉयल सेक्शन में जाकर Emote Royale खेल कर हासिल कर सकते हैं। सिंगल स्पिन के लिए आपको 20 डायमंड और 10 से ज्यादा स्पिन के लिए 1000 डायमंड तक यूज करने पड़ेंगे।
What a Pair!
Be My Valentine
Graffiti Cameraman
Eternal Descent
Ocean Swag Top
Red Fortune
Lucky Red
Rogue
Prosperity heels
Female techwear
Backpack-Haunting Night
Skyboard-Season of Love
Imp-Heads Weapon Loot Crate
AK47-Water Ballon Weapon loot crate
Ordinary items
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. लेफ्ट साइड में बने इवेंट्स ऑप्शन पर टैप करें।
3. ‘एक्टिविटी’ सेक्शन पर क्लिक करें।
4. ‘Free Duo Emote Trail’ पर क्लिक करें।
5. अब ‘Claim’ पर टैप करें।
6. इस तरह आप इमोट प्राप्त कर सकेंगे।
फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से लॉन्चिंग को लेकर चर्चा चल रही है। इस दौरान गेम को प्ले-स्टोर पर लिस्ट किया गया, लेकिन कुछ समय बाद हटा दिया गया।
अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि फ्री फायर इंडिया को इस साल के अंत तक भारतीय प्लेयर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, गेम डेवलपर गरेना (Garena) ने अभी तक बैटल रॉयल गेम की रिलीजिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language