comscore

GTA 6 भारत में कब लॉन्च होगा, प्री-बुकिंग कब शुरू होगी और कितने में मिलेगा? जानिए पूरी डिटेल्स

क्या आप GTA फैंस हैं और जानना चाहते हैं कि GTA 6 भारत में कब लॉन्च होगा, क्या इसमें नई खूबियां हैं और प्री-बुकिंग कब शुरू होगी? Rockstar Games ने इस बार गेम में नए कैरेक्टर्स, बड़ा मैप्स और सोशल मीडिया फीचर पेश किए हैं, जिससे गेमिंग एक्सरीयंस और भी मजेदार होगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 24, 2025, 04:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Rockstar Games ने आखिरकार GTA सीरीज के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है। गेम में इस बार दो मुख्य कैरेक्टर होंगे, जिनमें से एक महिला होगी। यह GTA फैंचाइजी में पहली बार है जब महिला लीड होगी। गेम का पहला ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी फेमस रहा और इसमें नए गेमप्ले फीचर्स की झलक दिखाई गई है। इसमें प्यार का मीटर और इन-गेम सोशल मीडिया जैसी नई सुविधाएं भी शामिल होंगी, जो गेमिंग अनुभव को और भी मजेदार बना देंगी। news और पढें: GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड

लॉन्च डेट, कीमत और प्री-बुकिंग की जानकारी

GTA 6 को आधिकारिक रूप से 26 मई 2026 को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय मार्केट में गेम की स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत ₹7,999 होगी। वहीं डीलक्स एडिशन ₹10,999 और कलेक्टर्स एडिशन ₹39,999 में उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग की संभावना फरवरी 2026 में शुरू होने की है। यह गेम PS5 (Fat, Slim और Pro) और Xbox Series X/S के लिए लॉन्च के दिन उपलब्ध होगा। गेमर्स को दोनों प्लेटफॉर्म पर एक ही दिन में गेम का अनुभव मिलेगा। news और पढें: GTA 6 की रिलीज फिर से टली, अब इस तारीख को होगा लॉन्च

GTA 6 के नए कैरेक्टर्स और मैप्स होंगे मजेदार

GTA 6 में मुख्य लीड के तौर पर जेसन और लूसिया होंगे, जिनके बीच प्यार का एंगल भी दिखाई देगा। इसके अलावा राउल बटिस्टा, बूबी आइक और कैल हैम्पटन जैसे महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स भी गेम में शामिल होंगे। कुछ अफवाहें यह भी हैं कि तीसरा लीड भी हो सकता है लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। गेम के मैप्स की बात करें तो Vice City का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया जाएगा, जिसमें इंटीरियर्स में प्रवेश करने की सुविधा और ज्यादा डिटेलिंग होगी। यह पुराने गेम्स को याद करने वाले फैंस के लिए काफी मजेदार रहेगा। news और पढें: GTA 6 लॉन्च से पहले कंपनी के CEO का आया सबसे बड़ा बयान, बोले...

नई गेमप्ले सुविधाएं और सोशल मीडिया फीचर

GTA 6 गेमप्ले में नए हथियार चुनने के ऑप्शन और बाकी शानदार फीचर्स पेश करेगा। खास बात यह है कि गेम में लीड कैरेक्टर्स के बीच प्यार का मीटर और इन-गेम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा। इन नई सुविधाओं से गेमर्स को और अधिक इंटरेक्टिव एक्सपीरियंस मिलेगा। Rockstar Games ने इस बार गेम को और भी रियलिस्टिक और डिटेल्ड बनाने पर फोकस किया है, जिससे GTA 6 पहले से भी ज्यादा मजेदार होगा।