Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2023, 10:20 AM (IST)
Free Fire MAX Today Redeem Code for 8 April: Garena द्वारा आज के लिए जारी किए फ्री फायर रिडीम कोड में प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Pets और Skins मिल रही हैं। इन्हें इन-गेम स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, रिडीम कोड फ्री में ये आइटम रिवॉर्ड के तौर देते हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
रिडीम कोड 12 कैरेक्टर के होते हैं। इन्हें रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। रिडीम करने पर इनमें रिवॉर्ड के तौर पर ढेरों इनाम मिलते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं और हर रीजन के लिए अलग कोड आता है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड में न तो इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की जरूरत होती और न ही प्लेयर को कोई टास्क पूरा करना होता है। वे फ्री में बस कोड को रिडीम करके ही रिवॉर्ड पा लेते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
गेमर्स इन रिडीम कोड्स का यूज करके फ्री में कई इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने आज के लिए जारी हुए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Today Redeem Code) बताए हैं। साथ ही उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है।
इन रिडीम कोड में प्लेयर्स को Pets रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं।
ये रिडीम कोड प्लेयर्स को Skins दे रहे हैं।