Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 24, 2025, 07:58 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 24 June 2025: फ्री फायर का इंडियन वर्जन फ्री फायर मैक्स शानदार गेम है, जिसे भारत में खूब खेला जाता है। इसका गेमर्स बेस लाखों में है। इसके ग्राफिक्स और गेमप्ले जबरदस्त है। इसमें मिलने वाले आइटम जैसे स्किन, वेपन लूट क्रेट, पेट, इमोट, कैरेक्टर, बंडल आदि शानदार हैं। हालांकि, इन्हें Diamonds यूज करके अनलॉक किया जा सकता है, मगर रिडीम कोड ऐसे गेमिंग कोड हैं, जिनसे गेमिंग आइटम को फ्री में हासिल किया जा सकता है। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें
Free Fire Max के रिडीम कोड गेमर्स को फ्री में क्लासी और प्रीमियम आइटम क्लेम करने का मौका देते हैं। इन कोड को गेमर्स के लिए रोजाना जारी किया जाता है। इन्हें केवल एक ही बार रिडीम किया जा सकता है। हम आपको इस आर्टिकल में आज यानी 24 जून के रिडीम कोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूज करके लूट क्रेट और इमोट जैसे धमाकेदार आइटम पाए जा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
यहां आज के गेमिंग कोड की पूरी लिस्ट दी गई है :- और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
गेमिंग कोड रिडीम करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें :
1. फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन कर लें।
2. इस गेमिंग साइट में फेसबुक या गूगल आईडी से लॉग-इन करें।
3. होम स्क्रीन पर दिख रहे रिडीम बॉक्स में आज का कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें।
4. फिर कोड सबमिट करें।
5. इस तरह कोड रिडीम हो जाएगा और आपको आपका फ्री आइटम मिल जाएगा।
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को बता दें कि फ्री फायर रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस वजह से एक रीजन के कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करते हैं। ये स्पेशल गेमिंग कोड तय अवधि के साथ आते हैं और समय पूरा होने के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं।
ऐसे में अगर आप किसी कोड को रिडीम करने रहे हैं और वो रिडीम नहीं हो रहा है, तो समझ जाएं कि कोड आपके रीजन का नहीं है या फिर टाइम पूरा होने की वजह से एक्सपायर हो गया है।