Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2025, 08:01 AM (IST)
Garena Free Fire Max Redeem Codes 28 January 2025: फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड को स्पेशली गेमर्स के लिए रिलीज किया जाता है। इन कोड से कैरेक्टर, पेट, इमोट, बंडल, ग्लूवॉल, लूट क्रेट और वेपन स्किन जैसे गेमिंग आइटम हासिल किए जा सकते हैं। इन कोड को रिडीम करने के लिए न तो डायमंड इस्तेमाल करने पड़ते हैं न ही किसी तरह का टास्क पूरा करना पड़ता है। ये कोड नंबर और अक्षर से मिलकर बने होते हैं। इनकी संख्या 12 से 18 अंक के बीच होती है। और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power
Free Fire Max के रिडीम कोड को रोज जारी किया जाता है। इन्हें Garena की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। ये स्पेशल गेमिंग कोड सीमित समय के लिए एक्टिव रहते हैं। इस कारण कोड को जल्द से जल्द रिडीम करना पड़ता है। अगर आप आज के रिडीम कोड का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको यहां 28 जनवरी, 2025 के रिडीम कोड के बारे में बताएंगे, जिनसे आप धमाकेदार आइटम प्राप्त करके ज्यादातर मैच में जीत अपने नाम कर पाएंगे। और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस
आपकी जानकारी के लिए अंत में बताते चलें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड हर रीजन में अलग होते हैं। इस वजह से कोड को उसके रीजन में रिडीम करना पड़ता है। यदि कोई एक रीजन के कोड को दूसरे रीजन में रिडीम करेगा, तो उसे Error का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें