comscore

Garena Free Fire MAX में मिल रहे कई धांसू आइटम, आसानी से पा सकते हैं आप

Garena Free Fire MAX में फेडेड व्हील प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका दे रहा है। प्लेयर्स एक नहीं बल्कि आठ आइटम अपने अकाउंट में शामिल कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 18, 2023, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में स्पिन करके रिवॉर्ड पाना होगा।
  • प्लेयर्स के पास आठ स्किन का मौका है।
  • गेमर्स को प्राइज पूल में से दो आइटम हटाने होंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में इस समय कई आइटम पाने का मौका है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया Faded Wheel ऐड किया गया है। इसमें ग्रैनेड स्किन, लूट बॉक्स और Straw Hat पाने का मौका है। प्लेयर्स ग्रैंड प्राइज के तौर पर इन्हें अपने अकाउंट में शामिल कर सकते हैं। यह फेडेड व्हील लिमिटेड टाइम के लिए गेम में उपलब्ध है। प्लेयर्स को समय सीमा खत्म होने से पहले ही रिवॉर्ड पाना होगा। इस नए Faded Wheel में मिल रहे रिवॉर्ड और डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire MAX Faded Wheel

फ्री फायर मैक्स में एक नया फेडेड व्हील 15 अगस्त, 2023 को जोड़ा गया है। यह 28 अगस्त, 2023 तक गेम में मौजूद रहेगा। इस दौरान प्लेयर्स प्राइज पूल में मिल रहे रिवॉर्ड को पाने की कोशिश कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले प्लेयर्स को प्राइज पूल में से उन दो आइटम को हटाना होगा, जिन्हें वे पाना नहीं चाहते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 13 October 2025: मिलेंगे भर-भर के Diamonds, गोल्ड कॉइन्स, हथियार, स्किन्स और इमोट्स

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Inker the Storm Arrival Animation
  • Grenade – FFCS
  • Straw Hat Backpack
  • Underworld Boombox
  • 2x Valentines Weapon Loot Crate
  • 2x Deadly Bat Weapon Loot Crate
  • 2x Cube Fragment
  • 3x Supply Crate
  • 3x Armor Crate
  • 3x Pet Food

कैसे पाएं रिवॉर्ड?

  • रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर Free Fire MAX ओपन करें।
  • इसके बाद लॉग इन करें। फिर Luck Royale सेक्शन में जाएं।
  • अब Storm Arrival Animation वाले Faded Wheel को सिलेक्ट करें।
  • या आप स्क्रीन पर आ रहे डायमंड आइकन पर क्लिक करके भी इवेंट सेक्शन तक पहुंच सकते हैं।
  • फिर उन दो आइटम को रिमूव करें, जिन्हें पाना नहीं चाहते हैं। अब डायमंड खर्च करके ड्रॉ करें और आइटम पा लें।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर ड्रॉ पर एक रेंडम आइटम मिलेगा। आपके पास ग्रैंड प्राइज पाने के लिए आठ स्पिन करने का मौका है।

स्पिन की कीमत

  • पहले स्पिन की कीमत नौ डायमंड
  • दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड
  • तीसरे स्पिन की कीमत 39 डायमंड
  • चौथे स्पिन की कीमत 69 डायमंड
  • पांचवें स्पिन की कीमत 99 डायमंड
  • छठे स्पिन की कीमत 149 डायमंड
  • सातवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड
  • आठवें स्पिन की कीमत 499 डायमंड

इसका मतलब है कि आप कुल 1082 डायमंड खर्च करके प्राइज पूल के सभी आइटम पा सकते हैं। यह एक अच्छा मौका है। इसे हाथ से न जानें दे। news और पढें: Free Fire Max में Riptide Vanguard बंडल पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim