comscore

Garena Free Fire MAX Daily Special Store: सस्ते में मिल रही Pink Wink ग्लू वॉल स्किन

Garena Free Fire MAX Daily Special Store: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर से आप Pink Wink Gloo Wall Skin हाफ रेट में खरीदी जा सकती है। ऐसे पाएं 50 प्रतिशत डिस्काउंट।

Published By: Manisha | Published: May 18, 2025, 04:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX Daily Special Store के जरिए आज प्लेयर्स को Pink Wink Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को प्लेयर्स आज गेम में हाफ रेट में क्लेम कर सकते हैं। डेली स्पेशल फ्री फायर मैक्स गेम का एक पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। गेम डेवलपर कंपनी इस स्टोर को रोजाना अपडेट करती है और रोजाना इस सेक्शन से आप नए-नए इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire MAX भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसे भारत में Free Fire बैन के बाद पेश किया गया है। यह गेम शानदार ग्राफिक्स और गेमप्ले के साथ आता है। इस गेम में आपको अपने दुश्मन को मारकर आगे बढ़ना होता है। दुश्मन को मारने के लिए गेम में कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इसमें सिर्फ वेपन्स ही नहीं बल्कि कैरेक्टर, प्रोटेक्शन, वेपन लूट क्रिएट आदि भी शामिल होते हैं। फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप ऐसे ही आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर से आप क्या कुछ खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Daily Special

1. Demonic Skyboard की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 149 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 15 October 2025: गरेना लाया नए कोड, बिना डायमंड के अनलॉक करें Special Rewards

2. BP S3 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Coastal Guardian Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आज 599 डायमंड्स में मिलेगा।

4. White Sneakers की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

5. Ornamental Touch (Desert Eagle) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Pink Wink Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।