comscore

Free Fire Unban: क्या BGMI के बाद फ्री फायर से भी हटेगा बैन? जानें

Free Fire बैटल रॉयल गेम से जल्द बैन हट सकता है। पिछले साल बैन हुए गरेना के इस बैटल रॉयल गेम से बैन हटाए जाने वाली नई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। सरकार BGMI की तरह ही इस गेम से भी जल्द बैन हटाने की तैयारी में है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 29, 2023, 09:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire गेम पर भारत में लगा बैन जल्द हट सकता है।
  • गरेना के बैटल रॉयल गेम पर पिछले साल बैन लगा था।
  • काफी समय से इस गेम से बैन हटाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Unban: BGMI (Battlegrounds Mobile India) के बाद अब फ्री फायर पर लगे बैन हटने की खबरें सामने आ रही हैं। फ्री फायर गेम को पिछले साल बैन किया गया था। गरेना के इस गेम पर IT Act 2000, 69A के तहत भारत में बैन लगाया गया था। बैन लगने के बाद इस गेम को Google Play Store और Apple App Store से हटा लिया गया था। हालांकि, फ्री फायर के मैक्स वर्जन को भारत में अभी भी खेला जा सकता है। भारतीय प्लेयर्स अभी भी इस गेम को खेल सकते हैं। फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के गेम-प्ले में ज्यादा अंतर नहीं है। मैक्स वर्जन में प्लेयर्स को एडवांस ग्राफिक्स मिलता है। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम

गेम से जल्द हटेगा बैन!

दरअसल, Free Fire पर भारत में लगे बैन हटने की खबरें मुंबई में हुई एक फोटोशूट की वजह से सामने आई हैं। इसमें TrollS Official नाम के इंस्टाग्राम हैंडलल से इन-गेम कैरेक्टर्स Kelly, Maxim और Hayato को मुंबई के कई लोकेशन पर फोटोशूट करते हुए देखा गया है। ऐसे में यह संभावनाएं बन रही हैं कि फ्री फायर पर लगा बैन आने वाले कुछ सप्ताह में हटाया जा सकता है। हाल के दिनों में इस गेम के डेवलपर Garena ने उत्तर प्रदेश सरकार और योटा डेटा सर्विसेज के साथ एक एमओयू (MoU) भी साइन किया है, जिसके बाद से भी इस गेम पर लगे बैन को हटाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज

2022 की पहली छमाही से ही फ्री फायर गेम भारत में बैन है। पिछले 1 साल से इस गेम पर लगे बैन हटाए जाने के बारे में कई खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस गेम पर लगा बैन नहीं हटा है। Garena Free Fire बैटल रॉयल गेम के बैन लगने से पहले भारत में करोड़ों यूजर्स थे। हालांकि, बैन लगाए जाने के बाद इनमें से ज्यादातर यूजर्स Free Fire MAX पर शिफ्ट हुए हैं। इसके अलावा फ्री फायर के एक और कैरेटर Cosplay के भारतीय फ्री फायर कम्युनिटी से हुई बातचीत की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जो इस गेम पर लगे बैन हटाए जाने की संभावनाओं को मजबूत करता है। news और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक

BGMI से हटा बैन

BGMI यानी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इडिया से कुछ महीने पहले ही बैन हटाया गया है। हालांकि, इस गेम पर यह बैन पहले 90 दिनों के लिए सशर्त हटाया गया था। MeitY यानी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी गेम डेवलपर्स द्वारा यूजर्स के डेटा को भारत में स्टोर करने और उसके प्रोसेसिंग की कड़ी मॉनिटरिंग कर रहा है। अगर, सरकार को गेम डेवलपर द्वारा यूजर डेटा स्टोरेज और प्रोसेसिंग में कई गड़बड़ी नहीं लगेगी, तो इस गेम से यह बैन परमानेंटली हट सकता है।