comscore

Free Fire Max के 5 टॉप इवेंट्स, Sterling Conqueror इवो गन स्किन के साथ फ्री मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स

Free Fire Max में इन दिनों कई इवेंट्स लाइव हैं। इन इवेंट्स में प्लेयर्स को Evo Weapon Skins के साथ एनिमेशन व इमोट्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें टॉप 5 इवेंट्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Jun 12, 2025, 03:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में प्लेयर्स को अपने सामने वाले दुश्मन से लड़कर आखिर तक सर्वाइव करना होता है। हालांकि, इस बीच आपको अपने दुश्मन से लड़ना व उससे बचना भी होता है। दुश्मन से लड़ने व उससे बचने के लिए गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को गेम में खरीदा जाता है, जिसके लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं। इस वजह से उन्हे बचाने पर ध्यान देने हैं। गेम में फ्री आइटम्स भी मिलते हैं, जिनके लिए गेम में समय-समय पर कई तरह के इवेंट्स लाइव होते हैं। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock

बैटल रॉयल Free Fire Max में इन इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप इवो स्किन से लेकर शानदार ग्राफिक्स वाले इमोट्स को फ्री में खरीदा जा सकता है। गेम में इस समय कई इवेंट्स लाइव हैं, जिसके जरिए आप फ्री रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। यहां देखें गेम में लाइव टॉप 5 इवेंट्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री

Free Fire Max Top 5 Events

1. Evo Vault- इस इवेंट के जरिए आप गेम में फ्री इवो वेपन स्किन्स पा सकते हैं। इस इवेंट में आपको Sterling Conqueror, Infernal Draco, Evil Howler, Platinum Divinity जैसी इवो स्किन पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री

2. Arrival Animation– Arrival Animation एक Faded Wheel इवेंट है, जिसमें आपको शानदार ग्राफिक्स वाला Bullet Master एनिमेशन मिल रहा है। इसके साथ इवेंट में कई आइटम्स को एड किया गया है।

3. Moon Walk– यह इस गेम का लेटेस्ट इवेंट है, जिसमें प्लेयर्स को Moonwalk इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, गेम में वेपन लूट क्रिए व पेट फूड आदि को भी फ्री में पाया जा सकता है।

4. Trogon X AC80 Ring– इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप गेम की प्रीमियम गन स्किन को फ्री पा सकते हैं। इस लिस्ट में Trogon Bermuda Flashback, AC80 Phantasmal Touch, Targon Serrated Rose, AC80 Phantasmal Claws आदि पाने का मौका मिल रहा है।

5. Gold Royale– इस इवेंट में हिस्सा लेकर आपको Urban Adventure Bundle व Bobble Dance इमोट पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि इस इवेंट में प्लेयर्स को पहला स्पिन बिल्कुल फ्री मिल रहा है।